
ग्राम पंचायत धौराभांठा में सरपंच एवं पंचों ने लिया सपथ ग्रहण….
अशोक सारथी@धौराभांठा:- छत्तीसगढ़ पंचायत राज्य के अधिनियम के अनुसार 3मार्च 2025 को सभी ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों की सपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसी तारतम्य में जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत् ग्राम पंचायत धौराभांठा के पंचायत भवन में नव निर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने लिया सपथ ग्रहण।
कार्यक्रम की शुरुआत अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात सरपंच एवं पंचों का परिचय के साथ स्वागत किया।
कार्यक्रम को गति देते हुए ग्राम पंचायत सचिव तुलसीराम राठिया के द्वारा जनपद पंचायत तमनार के द्वारा भेजे गए सपथ पत्र के नियमानुसार नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों को सपथ पत्र वितरण किया गया। तत्पश्चात सचिव ने सपथ पत्र को मुखाग्र किया जिसे सभी सरपंच एवं पंचों ने सपथ ग्रहण के रूप में एक स्वर में सपथ पत्र को दोहरा कर सपथ ली कि मैं ईश्वर को साक्षी मानकर अपने पदनाम की मर्यादा में रहकर छत्तीसगढ़ पंचायत राज्य के अधिनियम के प्रावधानों पालन करूंगा।
ग्राम पंचायत धौराभांठा में दो गांव आते हैं धौराभांठा एवं टपरंगा जिसमें कुल- 17 वार्ड हैं, इस चुनाव में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों में सुकान्ति /हेमसागर सिदार लगातार पांच बार सरपंच बने एवं पंचों में ज्योति/यशपाल बेहरा 3बार, सुरेन्द्र /स्व. नत्थूराम सिदार, यशपाल/ स्व. टंंकेश्वर बेहरा 5बार, राजेन्द्र सिंह/गजराज सिंह ठाकुर, संतोषी/उपेन्द्र राठिया, सनमति/ स्व. शिवलाल उरांव, फूलमती/मसत राम राठिया 3बार, चंद्रकला /विश्वनाथ बेहरा, कविता/जोगेश्वर चौधरी, उत्तरा /जागेश्वर अगरिया, गंगाराम/परस राम साहू, धनमेत/ श्यामलाल यादव, मालती/ मधु यादव, दुकालू/ जयलाल किसान,सीता बाई/ जयमती/ शनि राठिया, श्वेत कुमार सारथी-2बार, पंच पद की सपथ ग्रहण किए।
ग्राम पंचायत के मुलभुत नियमों को ईमानदारी से निर्वाह करने का सभी सरपंच एवं पंचों ने संकल्प लिया। तत्पश्चात उपस्थित सभी को जलपान करा कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका सचिव तुलसीराम राठिया जो ग्राम पंचायत धौराभांठा में अच्छा कार्य कर रहे हैं।