
रायपुर में सचिन तेंदुलकर की होली मस्ती: युवराज और रायुडू पर बरसे रंग, युसूफ पठान ने लिया मजेदार बदला
क्रिकेटर्स की रंगों से भरी होली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
रायपुर में होली के जश्न में क्रिकेट के दिग्गज पूरी तरह रंगे नजर आए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह और अंबाती रायुडू को रंगों में सराबोर कर दिया। हालांकि, युसूफ पठान ने सचिन को ही पानी से भिगोकर करारा जवाब दिया। इस मस्ती भरी होली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
🎨 सचिन की पिचकारी से बच न सके युवराज और रायुडू
होली के रंग में डूबे क्रिकेटर्स का मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर हाथ में पिचकारी लिए युवराज सिंह के कमरे में घुसते दिख रहे हैं। युवराज कुछ समझ पाते, इससे पहले ही सचिन ने उन पर रंगों की बौछार कर दी।
युवराज के बाद सचिन ने अंबाती रायुडू को भी नहीं बख्शा। रायुडू कुछ सोच पाते, इससे पहले ही सचिन ने उन्हें भी रंगों से सराबोर कर दिया।
🎭 युसूफ पठान ने सचिन से लिया मजेदार बदला!
लेकिन इस होली में सचिन ही नहीं, बल्कि खुद भी शिकार बन गए। जब सभी को रंग चुके थे, तब युसूफ पठान ने सचिन को पकड़ लिया और उन पर बाल्टी भर पानी उड़ेल दिया। इसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने भी सचिन को पूरी तरह रंग दिया।
इस रंग-बिरंगी होली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।