
साध्वी प्रज्ञा भारती विधायक विद्यावती सिदार नगर अध्यक्ष कपिल सिंघानिया ने की केलो नदी की महा आरती
* सतीश शुक्ला लैलूंगा*
लैलूँगा , साध्वी प्रज्ञा भारती ने कहा कि हमारा भारत देश सनातन काल से ही नदियों को देवियों के रूप में पूजते आया है वनगमन में प्रभु श्री राम ने भी अनेकों नदियों का पूजन किया भगवान कृष्ण ने भी यमुना नदी के तट पर रास रचाकर लीला किया करते थेअतः हमें अपने पौराणिक परंपराओं को बरकरार रखते हुए भाभी पीढ़ी को उसे समझा कर सौपना होगा
*हमारे जीवन के संरक्षण में नदियों का बहुत बड़ा महत्व विधायक विद्यावती सिदार*
विधायक विद्यावती ने भी नदियों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नदियों पर ही हमारा जीवन निर्भर है हम किसी भी प्रकार से जल का संरक्षण करेंगे और हमारे पवित्र जीवनदायनी केलो नदी हमारे रायगढ़ जिला के लिए एक वरदान है और पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने केलो नदी का उद्गम जहां से हुआ था वहां से लेकर जहां तक ये नदी गई है वहाँ बीच बीच में स्टाप डेम बनाकर जल का संरक्षण कर जन समुदाय को जीवनरक्षण के लिए किसानों को सिंचाई के लिए एक योजना बनाई थी मैं हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार से यह निवेदन करती हूं की उक्त योजना को यहां मूर्त रूप से संचालित करें ताकि लोगों का कल्याण हो सके
*नगर अध्यक्ष कपिल सिंघानिया ने केलो महा आरती के दौरान कहां*
हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश धार्मिक मान्यताओं को मानने वाला प्रदेश है यह भगवान राम का ननिहाल है इसलिए हमारे प्रदेश का महत्व और भी बढ़ जाता है भगवान राम से ही हमें नदियों की पूजा अर्चना की प्रेरणा मिलती है और हमें नदियों के जल को बचाना है हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार जल के संरक्षण के लिए बहुत ही संवेदनशील है आने वाले इस भीषण गर्मी को देखते हुए जल का संरक्षण नित्यात आवश्यक है जल है तो कल है की बात पर जोर देते हुए।कहा।कि मैं अपने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित जल संरक्षण हेतु खारुन नदी में जल के बहाव को रोककर संग्रहित करने का एक छोटा सा प्रयास किया जिससे लोगों को प्रेरणा मिले और जल का संरक्षण हो मैं यहां सभी जनों से अपील करना चाहता हूं कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा जल का सदुपयोग करें और पानी को बर्बाद होने से बचाए कार्यक्रम के अंत में गोकुलानंद पटनायक ने भी जन समुदाय को नदियों का संरक्षण हेतु प्रेरित किया और कहा कि हमारी हर छोटी बड़ी नदी किसी न किसी पौराणिक कथाओं से जुड़ी हुई है और केवल या जुड़ी हुई हैबल्कि उनका प्रभाव भी हमें देखने को मिलता है अभी महाकुंभ में करोड़ों लोगों ने यहां तक कि विदेशियों ने भी गंगा नदी में स्नान कर अपने मन मस्तिक को धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए पवित्र किया इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश पटनायक, जनपद सदस्य विनय जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष पारेश्वर प्रधान, जनपद सदस्य लोकेश्वरी सिदार, ग्राम पंचायत की सरपंच शरण बाई कंवर सहित भारी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित है