
युवक की पेड मे टंगी मिली लाश कारण अज्ञात
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायणपुर में साल के पेड मे युवक की लाश टंगी हुई मिलने से क्षेत्र मे सनसनी मच गई है
परिजनों के अनुसार वीरेंद्र राठिया बुधवार करीब शाम 4:00 बजे किसी को बिना बताए घर से निकला था, रात होने के बाद उसके परिवार द्वारा फोन संपर्क करने पर बंद बताया फिर उसका खोजबिन शुरू करने बाद सुबह कुछ ग्रामीण ग्राम कर्राहन के जंगल में महुआ उठाने गए तो साल पेड़ में शव को लटका देख आश्चर्यचकित हो गए फिर कुछ समय बाद शव का पहचान किया गया तो उनके परिजन और आसपास को लोगों सूचना दी गई। परिजनों की सूचना पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की जाँच कार्यवाही मे जुट गई है।
फिलहाल मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।