धौराभाठा में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर सम्पन्न, शिविर में 2181 में से 2168 मामलों का हुआ त्वरित निराकरण…

,अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के जनपद पंचायत तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभाठा में सुशासन तिहार के अवसर पर समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्रीय जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न विभागों के समक्ष अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम की शुरुआत 19मई को सुबह9 बजे से मुख्य अतिथि एवं अतिथि व विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारियों के सानिध्य में मां सरस्वती व भारत माता की छाया चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना के साथ की गई। तत्पश्चात क्रमशः सभी शासन के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सभी विभागों के अधिकारियों के द्वारा मंच से अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें किस प्रकार से जनता को लाभ होगा, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई।

शिविर में कुल 2181 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2168 मामलों का निराकरण मौके पर ही किया गया। वहीं 13 मामलों को विभागीय प्रक्रिया के तहत लंबित रखा गया है, जिनका समाधान शीघ्र किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष जागेश्वर सिदार, पूर्व भाजपा तमनार मंडल अध्यक्ष जातिन साव, रोडोपाली भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा, दयानंद पटनायक, बीडीसी ओमप्रकाश बेहरा, पूर्व बीडीसी विवेक बेहरा, यशपाल बेहरा उपसरपंच धौ., सुकांति हेमसागर सिदार सरपंच धौंराभांठा, लिबरा सरपंच, राजेश गुप्ता महामंत्री भाजपा मंडल तमनार, नवनियुक्त सरपंच संघ अध्यक्ष, अनुविभागीय अधिकारी रमेश मोर, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत तमनार सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जतिन साव ने कहा…

भाजपा सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वित्त मंत्री तथा रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी द्वारा प्रदेशभर के लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। पहले लोगों को अपनी समस्याओं के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे और समय पर अधिकारी नहीं मिलते थे, लेकिन अब शासन स्वयं गांवों तक पहुँचकर समस्याओं का निराकरण कर रहा है।

जनपद पंचायत तमनार अध्यक्ष जागेश्वर सिदार ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा..

जनता से संवाद नहीं किया गया और अंतिम वर्ष में जनता से सिर्फ औपचारिक मुलाकात की गई। इससे यह स्पष्ट है कि कांग्रेस को जनता की कोई चिंता नहीं थी।”

जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा ने कहा –

हमारा क्षेत्र उद्योगों से घिरा हुआ है। इसलिए मेरी मांग है कि स्थानीय युवाओं को इन उद्योगों में रोजगार दिया जाए और जो ठेकेदारी प्रथा चल रही है, उसमें भी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए। इससे क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित होगा।”

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया – भाजपा सरकार के सुशासन का प्रत्यक्ष उदाहरण है समाधान शिविर शिविर में राजस्व, कृषि, खाद्य, पंचायत, श्रम, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण, वन और जल संसाधन विभागों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button