
श्रमजीवी पत्रकार संघ लैलूंगा की बैठक संपन्न — पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए किया गया पौधारोपण
लैलूंगा, 29 जून 2025 (रविवार):
श्रमजीवी पत्रकार संघ लैलूंगा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज शासकीय विश्रामगृह लैलूंगा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह राजपूत ने की। साथ ही छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ स्मारिका 2025 का विमोचन भी आदरणीय अध्यक्ष महोदय एवं अतिथियों द्वारा किया गया इस अवसर पर घरघोड़ा इकाई अध्यक्ष श्री शैलेश शर्मा, लैलूंगा इकाई अध्यक्ष श्री बज्रदास महंत संरक्षक कृष्णा जायसवाल नटवर निंगानिया उपाध्यक्ष कृष्णा छोटू जायसवाल सचिव सतीश शुक्ला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र शाह सुनील अग्रवाल सतीश चौहान दीपक शर्मा अभिषेक मिश्रा एवं पत्रकार साथियों सहित संघ के अन्य पदाधिकारी एवं समस्त पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

बैठक में संगठनात्मक पुरानी कार्यकारणी को भंग करते हुए नई कार्यकारणी गठन हेतु तिथि निश्चित की गई एवं अन्य विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक प्रेरणादायक पहल करते हुए सभी पत्रकारों ने लैलूंगा श्रुशुत वन में “मां के नाम एक पौधा” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री मनमोहन सिंह राजपूत और ब्लॉक अध्यक्ष श्री बज्रदास महंत ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि वे समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करें।
बैठक का उद्देश्य संगठन को और मजबूत बनाना, पत्रकारों की एकजुटता को बढ़ावा देना और समाज हित में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देना रहा।