
🔹”रक्षा की डोर-कानून की ओर” ध्येय भावना पर आधारित रहा कार्यक्रम
🔹 300 ऑटो चालक सहित 1000 से अधिक वाहन चालक व नागरिकगण हुए उपस्थिति
🔹 महिला ऑटो चालकों ने ऑटो सहित उपस्थित होकर कार्यक्रम में लिया बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
🔹 ऑटो चालकों ने महिलाओं, बालिकाओं, बच्चो और बुजुर्गों के सवारी ले जाते उनके विशेष सुरक्षा और सम्मान का ख्याल रखने लिया शपथ
🔹 यातायात चेतना मित्रों और शियान चेतना मित्रों व अति वरिष्ठजनों का एसएसपी श्री रजनेश सिंह द्वारा किया गया शाल श्रीफल और प्रशस्ति पत्र से सम्मान भेंट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में महापर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नागरिको एवं वाहन चालकों को महिलाओं (बहनों) के प्रति सदैव सुरक्षा, सम्मान और संरक्षण के भाव के साथ-साथ यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील और गंभीर होकर स्वयं की सुरक्षा के प्रति भी सतर्क रहें इस संदेश के साथ आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यातायात पुलिस द्वारा "सुरक्षा का वादा" कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर के समस्त डीजल, पेट्रोल एवं इलेक्ट्रिकल ऑटो, टैक्सी और अन्य चालको के साथ "रक्षा की डोर-कानून की ओर" धेय भावना पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रूप से मुख्य अतिथि एवं अन्य अभ्यागतों के द्वारा धूप दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम का रूपरेखा और प्रस्तावना के साथ स्वागत उद्बोधन एएसपी ट्रेफिक रामगोपाल करियारे ने दिया। वही शियान चेतना के उद्देश्यों के सम्बंध में संक्षिप्त जानकारी एएसपी अर्चना झा द्वारा दी गयी। ऑटो चालकों को यातायात नियमों के प्रति सदैव संवेदनशील एवं गंभीरता पूर्वक उसके पालन के लिए विशेष रूप से संचालित इस कार्यक्रम में नगर के 300 से अधिक ऑटो चालक अपने ऑटो वाहन के साथ उपस्थित हुए थे जिसमें महिला ऑटो चालक भी सम्मिलित थी। उपस्थित समस्त ऑटो चालकों को एसएसपी श्री रजनेश सिंह द्वारा मातृ शक्ति बहनों के प्रति रक्षा सूत्र के महत्व एवं नैतिक जिम्मेदारियां के प्रति आगाह करते हुए माताओ, बहनों बच्चियों के वाहन में सवारी के दौरान उनके लिए विशेष सुरक्षा, संवर्धन एवं सतर्कतापूर्वक परिवहन की आवश्यकता के सम्बंध में बारीकी से समझाया गया। एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने उपस्थित समस्त ऑटो चालकों को मुख्य आसन्दी से कहा कि शहर में सरल, सुगम, सुव्यस्थित एवं सुरक्षित आवागमन प्रबंधन हेतु सभी सहयोग प्रदान करें। यह शहर समस्त नगर वासियों के बेहतर ट्रैफिक सेंस और यातायात अनुशासन के माध्यम से सड़कों पर सदा सुरक्षा और सुव्यवस्था बनी रहेगी। इसमें सभी ऑटो चालक सहयोगी भूमिका में अपने कानूनी और नैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि यह शहर और जिला आपका है और शहर मे लोगों के द्वारा यातायात नियमो का समुचित पालन करना हमारी कानूनी तहजीब को अभिव्यक्त करता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस द्वारा संचालित बहुआयामी और बहुउद्देशीय चेतना अभियान के तहत लगातार माहभर चलने वाले "शियान चेतना" कार्यक्रम के एक माह पूर्ण होने पर अति वरिष्ठ जनो एवं चेतना मित्रों का सम्मान किया गया। यातायात चेतना मित्रों के द्वारा निरंतर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के माध्यम से जन जन तक यातायात नियमों के प्रचार प्रसार एवं लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाने वाले सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों को मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित करते हुए शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से नगर के समस्त ऑटो चालकों से निम्नलिखित सपथपूर्वक प्रमुख आश्वासन लिया गया...कि वे..
● सदैव यातायात नियमों का पालन करते हुए ऑटो का चालन करेंगे।
● ऑटो चालन और उसके के प्रयोजन से शहर में होने पर सदैव चालक नम्बर, नेमप्लेट युक्त यूनिफार्म (वर्दी) का धारण करेंगे।
● कभी भी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे।
● रात्रि कालीन या अंधेरे में सवारी छोड़ने में पूरी सतर्कता बरतेंगे और उचित स्थान पर ही छोड़ेंगे।
● जरूरत पड़ने पर महिलाओं की सहायता हेतु 112 या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करेंगे।
● कभी भी महिलाओं से अतिरिक्त किराया नहीं लेंगे। खास कर त्योहारों या रात के समय।
●ऑटो में जीपीएस एवं सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर खुली जगह पर प्रदर्शित करेंगे।
● ऑटो में CCTV कैमेरा अवश्य लगाएंगे।
● अनजान रास्तो पर जाने से पहले महिला सवारी की अनुमति अवश्य लेंगें।
● पुलिस के निर्देशों एवं महिला सुरक्षा संबंधी नियमों का सदैव पालन करेंगे।
●किसी भी महिलाओं के विषम स्थिति में तुरंत पुलिस को सहयोग देंगे और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान करेंगे।
● हर बहन की सुरक्षा को अपनी बहन की समान नैतिक जिम्मेदारी समझेंगे।
● वाहनों को आम सड़क पर या मुख्य मार्ग पर नहीं रखेंगे।
● किसी भी यात्रियों के साथ वाद विवाद या अमर्यादित, बेलिहाज और बेअदबी से वर्ताव नही करेंगे।
● सभी वाहनों में थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिष्चित करेंगे।
● सभी वाहनों में जो वर्ष 2019 से पूर्व के हैं, हाई सिक्युरिटी नम्बर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाएंगे।
● वाहन की खरीदी के संबंध में परिवहन विभाग के नियमानुसार समस्त दस्तावेज पूर्ण रखेंगे।
● स्कूली बच्चों का परिवहन करते हुए सदैव समस्त सुरक्षा मापदंडों का पालन करेंगे। उक्त के अलावा अन्य सभी सुरक्षा के संबंध में समस्त नियमों का पालन करते हुये, ही नियमानुसार ऑटो का संचालन करेंगे, एवं इस बात का ध्यान रखेंगे कि उनके वाहन संचालन के दौरान यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित न हों। यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित किये जाने पर संबंधित के विरूध्द विधिसंगत नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि एएसपी राजेन्द्र जयसवाल, एएसपी अर्चना झा, एएसपी ट्रेफिक रामगोपाल करियारे, सीएसपी कोतवाली गगन कुमार (प्रशिक्षु आई पी एस) जिले के राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण, CMD कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे, NSS प्रमुख मनोज सिन्हा, वरिष्ठ नागरिक एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अशोक श्रीवास्तव, अशीत पाल एवं नगर के गणमान्य नागरिक गण, स्कूल, कालेज और नागरिक संगठनों के 700 से अधिक लोग उपस्थित थे।



