
पुलिस ने लाखों का सोना-चांदी, स्कूटी और मोबाइल बरामद
रायगढ़, 12 अगस्त 2025 – कोतवाली पुलिस ने सोनिया नगर में हुई 42 लाख रुपये से अधिक की बड़ी चोरी के फरार मुख्य आरोपी धीरज शर्मा को उर्दना चौक के पास घेराबंदी कर चलते बस से गिरफ्तार कर लिया। घटना में उसकी मदद करने वाला साथी मीर रिजवान अली भी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
मुख्य बिंदु:
- मुख्य आरोपी: धीरज शर्मा – व्यापारी के घर से सोने के बिस्किट, चांदी के सिल्ली और नकदी चोरी कर फरार।
- सह-आरोपी: मीर रिजवान अली – चोरी का माल छिपाने में मददगार।
- बरामदगी:
- 4 सोने के बिस्किट, 3 चांदी के सिल्ली, 3 सोने की अंगूठियां – कीमत ₹42 लाख
- स्कूटी एक्टिवा CG 13 AK 5961 – ₹60,000
- इलेक्ट्रिक स्कूटी CG 13 AS 9893 – ₹50,000
- वनप्लस मोबाइल – ₹20,000
- कुल कीमत: लगभग ₹43.30 लाख
- चोरी में उपयोग की गई दो स्कूटी और मोबाइल भी जब्त
- दोनों आरोपी रिमांड पर
घटना का संक्षेप:
25 जून को सोनिया नगर निवासी कपड़ा व्यवसायी अनूप अग्रवाल के घर में बड़ी चोरी हुई थी। 22 जून की रात वे पत्नी संग बाहर थे, घर पर उनका बेटा मौजूद था। आरोपी धीरज, जो परिवार का जानकार था, दोस्त के रूप में घर आया और देर रात निकल गया। अगले दिन अलमारी से 4 सोने के बिस्किट, 3.40 लाख रुपये नकद और दो सोने की अंगूठियां गायब पाई गईं। चोरों ने सीसीटीवी डीवीआर और पीओई स्विच भी निकालकर सबूत मिटाने की कोशिश की।
जांच में मीर रिजवान के पास से चोरी का सारा सोना-चांदी बरामद हुआ, लेकिन वह शुरू में पुलिस को गुमराह करता रहा। धीरज घटना के बाद वृंदावन में छिपा रहा, पर पुलिस के बिछाए जाल में बस से रायगढ़ लौटते समय पकड़ा गया।
पुलिस टीम की भूमिका:
एसपी दिव्यांग पटेल, एएसपी आकाश मरकाम, सीएसपी मयंक मिश्रा, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में टीआई सुखनंदन पटेल, एसआई ऐनु देवांगन, एएसआई कोसो सिंह जगत, आरक्षक मनोज पटनायक, कमलेश यादव, रोशन एक्का एवं साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी:
- धीरज शर्मा पिता स्व. रेवतीरमन शर्मा, 28 वर्ष, निवासी गोकुलधाम कॉलोनी, रायगढ़
- मीर रिजवान अली पिता मीर गजनफर अली, 36 वर्ष, निवासी रियापारा, रायगढ़
पुलिस की अपील:
पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि अजनबियों या संदिग्ध लोगों को घर में प्रवेश की अनुमति न दें और अनुपस्थित रहने की स्थिति में अपने भरोसेमंद परिचित या पड़ोसी को सूtचित करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।