क्यों कहा विधायक उमेश पटेल ने सरकार आते ही होगी कार्यवाही

वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे के साथ कांग्रेस भवन से निकला कैंडल मार्च

रायगढ़ । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ी के खुलासे के बाद आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश व्यापी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नाम से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। इसके अंतर्गत 14 अगस्त को रायगढ़ जिला मुख्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश नंदकुमार पटेल ,जिला कांग्रेस ग्रामीण व शहर के अध्यक्ष द्वय नगेंद्र नेगी व अनिल शुक्ला तथा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया। इस अभियान के दूसरे चरण में 22 अगस्त से 7 सितंबर तक सभी प्रमुख शहरों में वोट चोर गद्दी छोड़ रैलियों का आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी दूसरे चरण के इस अभियान के लिए रैली निकालने के लिए प्रदेश के प्रमुख शहरों का चुनाव कर अलग से कार्यक्रम की घोषणा करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार इन रैलियों में राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेता अपनी सहभागिता देंगे। 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में पूरे देश से 5 करोड़ मतदाताओं के हस्ताक्षर कराकर हस्ताक्षर प्रपत्र जनादेश के रूप में राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। यह हस्ताक्षर अभियान जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर किया जाएगा। इस आंदोलन के प्रथम चरण के तहत जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ में 14 अगस्त को वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ कैंडल मार्च निकली गई।
उक्त केंडल मार्च कांग्रेस भवन रायगढ़ से निकाला गया जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर गांधी प्रतिमा तक निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे इस क्रमबद्ध अभियान के तहत आगामी कार्यक्रम में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। कैंडल मार्च प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान रास्ते में कांग्रेस जनों ने बुलंद स्वर में “वोट चोर, गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाए। उक्त केंडल मार्च में पार्टी कार्यकर्ताओं को
संबोधित करते हुए खरसिया विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वोट चुराकर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाया। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि “एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के नाम पर वोट काटे जा रहे हैं, जबकि भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए फर्जी वोट जोड़े जा रहे हैं। विधायक उमेश पटेल ने भाजपा सरकार को आदिवासी विरोधी बताया उन्होंने कहा रायगढ़ जिले के तीन आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र विकास कार्य रोका गया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही डीएमएफ और सीएसआर फंड की राशी में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।
धरमजयगढ़, लैलूंगा, खरसिया के डीएमएफ और सीएसआर फंड की राशी में गड़बड़ी की गई। रवि भगत आदिवासी नेता है उसे भाजपा ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर हटाया है। क्योंकि रवी भगत ने रायगढ़ जिले के डीएमएफ और सीएसआर फंड में हो रहे गड़बड़ी के खिलाफ आवाज उठाया था। कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नगेंद्र नेगी ने कहा कि राहुल गांधी ने यह साबित कर दिया है बीजेपी की यह सत्ता प्राप्त करने की नीति है वह संविधान पर हमले से कम नहीं है।” नेगी ने भारतीय चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में कथित त्रुटियों को सुधारने के लिए कार्यवाही करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा, “मतदाता सूची में विसंगतियां हैं लेकिन चुनाव आयोग कोई जवाब नहीं दे रहा है। ऐसा इतिहास में पहली बार हो रहा है।”इसलिए वोट चोरी कर सत्ता हासिल करने वालों का चल चरित्र और असल चेहरा बेनकाब हो चुका है ऐसे सत्तलोभियों को तत्काल सत्ता छोड़ने चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी अध्यक्ष अनिल शुक्ला पूर्व अध्यक्ष दीपक पांडेय, पूर्व महापौर जानकी काटजू वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय अग्रवाल, पीसीसी प्रवक्ता हरेराम तिवारी,अरुण गुप्ता, अनिल अग्रवाल चीकू, जयंत ठेठवार, उपेन्द्र सिंह, हरमीत घई, यतीश गांधी ,नारायण घोरे, जिला कांग्रेस महामन्त्री शाखा यादव, ब्लाक काग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रामलाल पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण प्रवक्ता दीपक मंडल, शहर प्रवक्ता विनोद कपूर, ब्लाक कांग्रेस नगर अध्यक्ष  विकास ठेठवार व मदन महन्त, किरन पड़ा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश पांडेय, तरुण अग्रवाल , मिंटू मसीह, सौरव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, पूर्व पार्षद संजय देवांगन, दयाराम धुर्वे, विनोद महेश, पार्षद , रवि पांडेय, प्रदीप मिश्रा , सत्यप्रकाश शर्मा, लोकेश साहू, संतोष बोहिदार, शोशल मीडिया प्रभारी वसीम खान, सहित अन्य कांग्रेस जन भारी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button