खरसिया में दिल दहला देने वाली वारदात: राजीव नगर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या

खरसिया ठुसेकेला 11 सितंबर, प्रातः 9 बजे
खरसिया से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। ग्राम ठुसेकेला स्थित राजीव नगर में  एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात घटी, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया।

सुबह लगभग 9 बजे स्थानीय लोगों को सूचना मिली कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतकों की पहचान बुधराम उरांव, उनकी पत्नी सहोद्र उरांव और दो मासूम बच्चों के रूप में हुई है।

हत्या के बाद घर अंदर से बंद

इस वारदात का सबसे रहस्यमय पहलू यह है कि हत्या के बाद घर का दरवाज़ा अंदर से बंद पाया गया। इससे पुलिस के सामने जांच की दिशा और चुनौतीपूर्ण हो गई है।

प्रशासन और पुलिस का त्वरित एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, खरसिया एसडीएम प्रवीण तिवारी, खरसिया SDOP प्रभात पटेल, खरसिया थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी के साथ फोरेंसिक टीम और स्निफर डॉग ‘रूबी’ मौके पर पहुंचे। टीम ने साक्ष्य संकलन कर जांच प्रक्रिया को प्रारंभ किया। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा है।

पूरे खरसिया में सनसनी

यह सनसनीखेज हत्या पूरे खरसिया क्षेत्र को दहला चुकी है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही असल कारण सामने आएगा।

पुलिस का दावा

एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनका दावा है कि जल्द ही इस जघन्य वारदात की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button