मिडिल स्कूल  से चावल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,

रायगढ़, 14 सितंबर* । रायगढ़ जिले के जोबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नगोई में चोरी की वारदात को पुलिस ने तत्परता से सुलझा लिया है। प्रधान पाठक हेमंत कुमार चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 सितंबर की सुबह जब वे विद्यालय पहुंचे तो स्कूल भवन के दो कमरों के ताले टूटे मिले। प्रधान पाठक कक्ष और अतिरिक्त कक्ष में रखी चार बोरी चावल में से दो बोरी गायब थीं। तलाश के दौरान एक बोरी पास ही दीवान किनारे सकरा (कोलकी) में पड़ी मिली, जबकि लगभग 50 किलो वजन की एक बोरी जिसकी कीमत करीब 700 रुपये थी, अज्ञात चोर द्वारा ले जाई गई थी। चौकी प्रभारी जोबी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर ने मामले में अपराध क्रमांक 500/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की और मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर आज 14 सितंबर को आरोपी आत्मजीत राठिया पिता जगसिंह उम्र 43 वर्ष निवासी नगोई को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का टांगिया और 50 किलो चावल से भरी जूट की बोरी जिसकी कुल कीमत लगभग 1550 रुपये आंकी गई, पुलिस ने बरामद की है। आरोपी आत्मजीत राठिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button