
रायगढ़। आकाशवाणी रायगढ़ में 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान 5.0 उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है। पिछले पांच वर्षों से यह अभियान संस्थान के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कार्यालय, परिसर और कॉलोनी की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
कार्यक्रम प्रमुख एवं केंद्र के नोडल अधिकारी नीरज प्रभाकर ने बताया कि इस वर्ष अभियान के दौरान पूरे कैम्पस और कॉलोनी में उगी झाड़ियों एवं खाली स्थानों की सघन सफाई की जा रही है। साथ ही, कार्यालय में समयावधि पूर्ण हो चुकी फाइलों को चिन्हित कर नियमानुसार नष्ट किया जा रहा है। लगभग 25 वर्षों से अनुपयोगी पड़ी एक कार्यालयीन वाहन की नीलामी भी की गई है।
तकनीकी नोडल अधिकारी कौशलेन्द्र साय पैंकरा के निर्देशन में वायिरिंग, एलटी पैनल, जनरेटर और अन्य तकनीकी उपकरणों के अनुरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य कार्यस्थल को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है ताकि बेहतर कार्य वातावरण तैयार हो सके।