
आरोपी जहुरुल इस्लाम, ने किराए पर दे रखा था, अपना खाता, उसी खाते से ठगो ने ट्रांजेक्शन कर निकाल लिए थे रुपए।
वर्ष 2024 में चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी राजू साय को व्हाट्सअप मैसेज के माध्यम से, एक अंजान एप लिंक भेज, ठग लिए थे 02 लाख 35 हजार रु
आरोपियों के विरुद्ध चौकी आरा में बी एन एस की धारा 318,318(4) व 120(बी) के तहत अपराध है पंजीबद्ध
रकम ट्रांजेक्शन को ट्रेस कर पुलिस पहुंची आरोपी जहुरुल इस्लाम तक
उक्त ठगी में शामिल अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने कर लिया है चिन्हित, की जा रही है पता साजी, शीघ्र ही की जावेगी गिरफ्तारी
क्या है म्यूल अकाउंट:- इसमें बैंक के खाताधारक के द्वारा अपने बैंक अकाउंट को अपराधियों को किराए पर दिया जाता है, अपराधियों के द्वारा उक्त अकाउंट से ठगी की रकम व अन्य अवैध राशि की लेनदेन की जाती है, जिसके एवज में खाताधारक को नियत राशि अपराधियों के द्वारा दी जाती है।
पुलिस रख रही है कुछ बड़े म्यूल खातधारकों पर नजर, की जा रही है कार्यवाही
नाम गिरफ्तार आरोपी:- जहुरूल इस्लाम, उम्र 23 वर्ष निवासी राजीव नगर, चौकी मुड़िया, थाना बाग़बहोर जिला बरपेटा (असम)
दिनांक 12.07.24 को चौकी आरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम टुकुटोली निवासी प्रार्थी राजू साय उम्र 50 वर्ष ने चौकी आरा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 07.07.24को उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सअप मैसेज आया था, जिसमें बताया गया था कि आपका पी एम किसान निधि योजना चालू हो गया है, और भेजे गए एप लिंक पर क्लिक करने हेतु भी कहा गया, तब प्रार्थी के द्वारा उक्त एप लिंक पर क्लिक कर दिया गया, क्लिक करने पर उसके खाते से ठगो के द्वारा उसके खाते से 02 लाख 35 हजार रु का आहरण कर लिया गया। इस प्रकार ठगो के द्वारा उसके साथ ऑनलाइन ठगी की गई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल चौकी आरा में बी एन एस की धारा 318,318(4) व 120(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा प्रार्थी राजू साय के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर, जांच करने पर पाया कि दिनांक 07.07.24 को, जिस मोबाइल नंबर से प्रार्थी राजू साय को व्हाट्सअप मैसेज आया था, उसी के धारक के द्वारा, प्रार्थी राजू साय के खाते में से अलग अलग किस्त में,85 हजार रुपए को असम राज्य के केनरा बैंक के एक खाता धारक को व 01 लाख रुपए को असम राज्य के ही एक दूसरे खाताधारक को तथा 50 हजार रुपए को वर्तमान में गिरफ्तार किए गए आरोपी जहुरुल इस्लाम के, एक्सिस बैंक के खाता में आई एम पी एस के माध्यम से ट्रांसफर किया गया था, व रकम को झारखंड राज्य के धनबाद से एटीएम के माध्यम, निकाल लिया गया था। पुलिस ने अन्य दो खाता धारकों को भी चिन्हित किया लिया था, जिनके खाते में ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन हुआ है। पुलिस के द्वारा लगातार मामले से जुड़े आरोपियों की पता साजी की जा रही थी।
इसी दौरान पुलिस को टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त मामले के संदिग्ध खाताधारकों में से एक आरोपी जहुरूल इस्लाम, उम्र 23 वर्ष चेन्नई में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा पुलिस की विशेष टीम गठित कर आरोपी जहुरुल इस्लाम की पता साजी व धर पकड़ हेतु, चेन्नई भेजी गई थी, जहां पुलिस टीम के द्वारा, टेक्निकल टीम की मदद से, आरोपी जहुरूल इस्लाम को हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी जहुरुल इस्लाम ने बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2024 में एक्सिस बैंक में अकाउंट खोला गया था, जिसके पासबुक, एटीएम कार्ड तथा चेक बुक को, उसके द्वारा, अपने पड़ोसी गांव के ही एक व्यक्ति को दे दिया गया था। उनके द्वारा ही उसके खाते से ट्रांजेक्शन किया जाता था। आरोपी जहुरुल इस्लाम की निशानदेही पर, पुलिस ने उक्त व्यक्ति को भी चिन्हित कर लिया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है। मामले से अन्य आरोपी फरार है, पुलिस की पता साजी जारी है, शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी जहुरुल इस्लाम के अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी जहुरुल के कब्जे से उसके मोबाइल फोन व खाता से लिंक सिम को भी जप्त कर लिया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी आरा सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, आरक्षक कलेश्वर व अरुण तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
ज्ञातव्य है कि अपराधियों के द्वारा साइबर ठगी करने व अन्य अवैध लेन देन के लिए नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, इसी का एक उदाहरण म्यूल अकाउंट है, जिसमें अपराधियों द्वारा अवैध लेन देन के लिए बैंक के खाता धारकों को रुपए का लालच देकर उनके खातों को किराए पर लिया जा रहा है, उक्त खाता धारकों के अकांउट की एटीएम व खाता से लिंक मोबाइल नंबर को अपराधियों के द्वारा अपने पास रखा जाता है, जिसके माध्यम से अपराधी अवैध रुपए का लेन देन करते हैं, इसके एवज में खाताधारक को निश्चित रकम दी जाती है।
जशपुर पुलिस लगातार ऐसे म्यूल अकाउंट पर नजर बनाए हुई है, पूर्व में दुलदुला, कुनकुरी,जशपुर व पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत कुछ म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी आरा क्षेत्र के एक व्यक्ति से ऑनलाइन, एक संदिग्ध एप लिंक के माध्यम से दो लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई थी, प्रार्थी के खाते के ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस ने मामले से जुड़े एक आरोपी को चेन्नई से लाकर, गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस किराए पर अपना बैंक खाता देने वाले खाताधारकों पर निरन्तर नजर रखी हुई है,मामले में फरार अन्य आरोपीयों की पातासाजी जारी है, उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।