
रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों ग्रामीण घरेलू सामान खरीदकर अपने घर लौट रहे थे। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत कोटछाल निवासी मगन सारथी और देवनारायण सारथी गुरुवार शाम घरेलू सामान खरीदने के लिए कापू बाजार आए थे। सामान लेकर लौटते समय शाम करीब 7 बजे, जैसे ही दोनों पत्थलगांवखुर्द-भुंडीबहरी मेन रोड के पास पहुंचे, सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मगन सारथी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवनारायण सारथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को कापू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (एच.सी. कापू) पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।












