रायगढ़ । पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के जिवरी गांव में एक बार फिर करंट से शिकार का जाल मौत का कारण बन गया। गांव के पास बांस बाड़ी जंगल में रविवार को एक महिला का तीन दिन पुराना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
मृतका की पहचान घसनिन मांझी (41 वर्ष) पत्नी सुनऊ राम, निवासी जिवरी के रूप में हुई है। परिजनों ने दो दिन पहले ही महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को ग्रामीणों ने जंगल में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
करंट बिछाकर शिकार की कोशिश बनी मौत की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ अज्ञात शिकारी जंगली सूअर का शिकार करने के लिए जंगल में बिजली के तार से करंट बिछा रहे थे। उसी दौरान महिला किसी काम से जंगल की ओर गई और करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से बिजली का तार और शिकार में प्रयुक्त अन्य सामग्री जब्त कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।
एक महीने में तीसरी मौत
चिंता की बात यह है कि बीते एक महीने में रायगढ़ जिले में करंट से शिकार की कोशिश के चलते यह तीसरी मौत है। इससे पहले तमनार और धरमजयगढ़ क्षेत्रों में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस अब इन मामलों की कड़ी जोड़कर दोषियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।












