समाज के किसी भी वर्ग के हिंदू देवी देवता पर अभद्र टिप्पणी करना स्वीकार नहीं : पंडित मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज पवन ओझा



रायगढ़। प्रदेश में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर विभिन्न समाजों के आराध्य देवताओं एवं राज्य के मुखिया सहित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामलों ने सोशल माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अमित बघेल नामक व्यक्ति द्वारा मारवाड़ी समाज के आराध्य भगवान अग्रसेन, सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल, एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय सहित अन्य मंत्रियों के प्रति की गई भद्दी टिप्पणियों ने विभिन्न समाजों में व्यापक नाराजगी पैदा कर दी है।

इन टिप्पणियों के खिलाफ प्रदेश भर में जगह-जगह विरोध एवं शिकायतें दर्ज कराई जा रही हैं। हालांकि रायगढ़ जिले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज न होने से स्थानीय समाजों में असंतोष बढ़ा। इसी के चलते मंगलवार को रायगढ़ के मारवाड़ी एवं सिंधी समाज के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के लिए एक पंडाल भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और कड़ी कार्रवाई की मांग रखी गई।

पंडित मदन मोहन मालवीय भोजपुरी समाज ने भी इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है। समाज के वरिष्ठ सदस्य पवन प्रकाश ओझा ने कहा कि किसी भी समाज के आराध्य देवी-देवताओं एवं जनप्रतिनिधियों का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भाषा सामाजिक सौहार्द को चोट पहुंचाती है और समाज में अनावश्यक तनाव पैदा करती है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि—

अमित बघेल के खिलाफ रायगढ़ में तुरंत प्राथमिकी दर्ज की जाए,

उसे शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए,

ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति समाजों की आस्था एवं गरिमा को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button