कोरबा में कल दोपहर की बड़ी घटना

कोरबा। भारतमाला हाईवे पर पंतोरा के पास सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। मजदूरों को लेकर जा रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराई और पलट गई। दुर्घटना में राजस्थान के एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।

रायपुर–धनबाद को जोड़ने वाले भारतमाला कॉरिडोर के हिस्से के रूप में बिलासपुर से सीपत-बलौदा-उरगा मार्ग पर हाईवे निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी परियोजना के तहत जीआरआईएल कंपनी बलौदा के पास सड़क के बीच डिवाइडर पर पट्टी लगाने का काम कर रही है। कंपनी के मजदूरों को रोज की तरह पिकअप वाहन से कार्यस्थल ले जाया जा रहा था।

पंतोरा के पास पहुंचते ही पिकअप की गति अचानक बढ़ने से चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। रेलिंग से जोरदार टक्कर के बाद वाहन पलट गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button