रायपुर में आज रात पहुंचेंगे अमित शाह, बदला दौरे का कार्यक्रम; नवा रायपुर में कल से शुरू होगा DGP–IG कॉन्फ्रेंस

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे में अंतिम क्षणों में बदलाव किया गया है। पहले उनका 28 नवंबर को रायपुर आगमन प्रस्तावित था, लेकिन अब वे आज रात ही रायपुर पहुंचेंगे। उनके अचानक बदले कार्यक्रम को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन, पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कार्केट टीम सहित सभी सुरक्षा इकाइयों को तैनात कर दिया गया है, ताकि गृहमंत्री के आगमन और आगे के कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सकें।

नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल उपस्थित रहेंगे।

PM मोदी को स्पीकर हाउस एम-1 में और गृहमंत्री अमित शाह को वित्त मंत्री आवास एम-11 में ठहराया जाएगा। सुरक्षा और सुविधाओं के मद्देनज़र दोनों वीवीआईपी आवासों को विशेष मानकों के अनुरूप तैयार कर लिया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थायी PMO के रूप में उपयोग किया जाएगा।

सम्मेलन में देशभर के राज्यों द्वारा अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था पर प्रेजेंटेशन दिए जाएंगे। एक ‘मॉडल स्टेट’ का चयन कर भविष्य के लिए कॉमन गाइडलाइन तैयार करने पर भी चर्चा होगी। उद्घाटन सत्र में अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि 2024 में यह कॉन्फ्रेंस ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित हुई थी, जिसमें पीएम मोदी ने हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ पहली बार इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए गौरवपूर्ण अवसर माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button