तोलमा के टोंगोपारा में हॉकी टूर्नामेंट का समापन; पूर्व विधायक हृदयराम राठिया व जनपद सदस्य अब्राहम टोप्पो रहे मुख्य अतिथि

रिपोर्टर सतीश शुक्ला लैलूंगा

लैलूंगा, 4 नवंबर को तोलमा के टोंगोपारा में पूर्व विधायक हृदय राम राठिया एवं जनपद सदस्य युवा कांग्रेस नेता अब्राहम टोप्पो के मुख्य अतिथि में हाकी टूर्नामेंट का समापन हुआ इस दौरान पूर्व विधायक हृदय राम राठिया ने खेल की महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित किया और कहा कि हमें ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए ऐसे आयोजनों से हमारे ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है और उनको अपने प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है आगे चलकर ऐसे ही खिलाड़ी प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर में अपना कीर्तिमान स्थापित करते हैं खिलाड़ियों को हमेशा खेल को खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिए हमेशा खेल के नियमों का पालन करना चाहिए

खिलाड़ियों का की भावनाओं का सम्मान करते हुए पूर्व की कांग्रेस सरकार ने राजीव मितान क्लब की स्थापना की थी
छत्तीसगढ़ की हमारे कांग्रेस की पूर्व की सरकार भूपेश बघेल की सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राजीव मितान क्लब के माध्यम से खिलाड़ियों में जागरूकता एवं खेल से उनके जुड़ाव को बरकरार रखने के लिए राजीव मितान क्लब की स्थापना की थी लेकिन कुंठा ग्रस्त बीजेपी सरकार ने इसे बंद कर दिया जो की खिलाड़ी जगत में घोर निराशा है और खिलाड़ियों में मायूसी है हमारी छत्तीसगढ़ियों की पहचान को भाजपा की सरकार विलुप्त कर रही है जो कि हमारे लिए एक निराशाजनक है

कार्यक्रम के अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि स्थानीय जनपद सदस्य अब्राहम टोप्पो ने भी युवाओं से आवाहन किया कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा खेल के लिए जागरूकता फैलाएं और खेल खेले।चाहे वह क्रिकेट का खेल हो हॉकी का खेल हो कबड्डी का खेल हो आप लोग पुरी लगन और मेहनत से खेल को खेलें इससे हमें दोहरा फायदा होता है हमारा शरीर स्वस्थ एवं स्फूर्तिदायक रहता है और हम लोगों को गांव में खेलो के माध्यम से हमे एक अच्छा आयोजन का मौका मिलता है

जिससे गांव की जनता खेल देखकर एक दूसरे से मिलकर आनंदित एवं भाव विभोर होती है आने वाली पीढ़ी के लिए इसे हमें बरकरार रखना होगा इस अवसर पर सरपंच सरोन टोप्पो, पूर्व उपसरपंच कैतरीना प्रदीप केरकेट्टा, पंच पुनई केरकेट्टा, हबिलकेरकेट्टा, सबीना पैकरा, राजू मार्टिन,समसोन,बंधन, प्रफुल्ल, सेल्बेस्तर, असलेस, अशोक हेलारयुस, ईश्वर, दिनेश, सलीम, अनिल, मुकेश, प्रताप, विशाल, अनिमेश, एवं समस्त युवा क्लब महिला संघ टोंगोपारा तोलमा पंचायत के सचिव वरिष्ठ नागरिक एवं भारी संख्या में जन सैलाब उपस्थित था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button