
दुर्गा ज्वेलर्स लूटकांड का सुकमा पुलिस ने 03 घंटे में किया पर्दाफाश – सभी आरोपी हथियार एवं लूटे गए आभूषण सहित गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों से लूटे हुए लगभग 12.08 लाख कीमती शत प्रतिशत आभूषण बरामद
घटना में प्रयुक्त पिस्टल चाकू हथियार मोटरसाइकिल मोबाइल फोन किया गया जब्त
गिरफ्तार 02 आरोपीगण जिला भिंड (मध्यप्रदेश) के है निवासी।
सुकमा =घटना का मास्टरमाइंड गांजा तस्करी में संलिप्त अपराधिक प्रवृति के जिला सुकमा निवासी अंकित सरकार है जिसने लुट के मंशा से अपने दोस्त आरोपियों को भिंड से बुलाकर घटना का साजिश कर अंजाम दिया गया।
आरोपियों द्वारा विगत 03 दिनों से लगातार ज़ेवलर्स शॉप का रेकी कर लूट की योजना बनाई।
घटना के बाद सभी आरोपी मध्यप्रदेश भागने के प्लानिंग में थे पुलिस की तत्परता से पकड़े गए।














