
बिलासपुर । पत्रकार कॉलोनी, सरकंडा में किराए के मकान में देर रात शराब के नशे में युवकों-युवतियों द्वारा शोर-शराबा और रंगरेलियां मनाने की शिकायत पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। स्थानीय लोगों की लगातार शिकायत के बाद सरकंडा थाना पुलिस ने मौके पर दबिश देकर पांच युवकों और दो युवतियों को पकड़ा।
जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक मकान में पार्टी के नाम पर तेज शोर किया जा रहा है, जिससे आसपास रहने वाले परिवार परेशान हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची।
जांच में पाया गया कि पांच युवक शराब के नशे में थे। ब्रीथ एनालाइजर से पुष्टि होने पर पुलिस ने तीन वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की और सभी युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई।
पुलिस ने सभी को कड़ी समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शहर में शांति भंग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।














