तेंदू डीपा देवार पारा  में बह रही है श्रीमद् भागवत कथा के ज्ञान की रस धारा

रायगढ़, रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 38 देवार पारा , तेंदू डीपा, रेलवे पश्चिम केविन के पीछे 11 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक श्री सुदेश लाला एवं उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रकांता लाला के जजमानि मैं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन प्रारंभ किया गया।

11 जनवरी 2026 को कलश यात्रा एवं 12 जनवरी 2026 को भागवत ज्ञान के प्रकांड विद्वानों में अपनी सिर्फ स्थान स्थापित करने वाले परम पूज्य पंडित श्री भारत भूषण शास्त्री जी ने अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा के महात्म्य पर प्रकाश डाला।

ज्यों ही व्यास पीठ पर विराजमान शास्त्री जी के मुखारविंद से ध्वनि निकलनी प्रारंभ हुई, पूरी जनमानस मंत्र मुग्ध होकर एक टक शास्त्री जी के तेज को निहारती और भागवत महात्म्य को सुन अपने आप को सीधे परमात्मा में लीन करते हुए अपने जीवन को धन्य महसूस करती रही।

इस कथा ज्ञान यज्ञ के जजमान श्री सुदेश लाला एवं उनकी पत्नी श्रीमती चंद्रकांता लाला ने अंचल के सभी प्रबुद्ध जनों से आग्रह के साथ अपील करते हैं की इस मानव जीवन को तारने वाले इस यज्ञ में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत निमंत्रण का इंतजार ना करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस श्रीमद् भागवत कथा के रस का आनंद लेते हुए अपने और परिवार सहित, बंधु बांधव के स्वास्थ्य और संपन्नता की मंगल कामना करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button