छुरिया मंडई में लाखों की अवैध वसूली, कलेक्टर से हुई शिकायत

राजनांदगांव- एक तरफ राज्य सरकार जहां बाजार ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर फूटकर व्यवसायियों को राहत प्रदान की है । वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत छुरिया के मंडई मेला पर्व पर दुकानदारों से दादागिरी, रंगदारी दिखाते हुए दुकानदारों से लाखों रूपये की अवैध वसूली का ताजा मामला सामने आया है ।

जिसकी जिला कलेक्टर से शिकायत कर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की गई है ।  गत 11 फरवरी दिन रविवार को नगर पंचायत छुरिया में मंडई मेला का आयोजन हाईस्कूल मैदान में किया गया था । चूंकि क्षेत्र का सबसे बड़ा मंडई मेला होने से ग्रामीण क्षेत्र एवं दूर-दराज क्षेत्रों से मिठाई, मनिहारी, झूला, गुपचुप, खिलौने, ठेले खोमचो, सहित अन्य व्यवसायीगण बड़ी संख्या में व्यापार करने पहुंचे थे ।

जिनसे मंडई मेला को लेकर सात से आठ युवाओं का दल जो कि बम्हनी घोघरे, छुरिया के बताये जा रहे हैं,  बकायदा रसीद बुक लेकर दुकानदारों से मंडई के नाम से अवैध वसूली करते देखे गए । जहां दुकानदारों को अलग-अलग व्यवसाय के नाम से पांच सौ, एक हजार, से लेकर दो हजार रूपये तक की अवैध वसूली की गई ।

इस अवैध वसूली को लेकर सोशल मीडिया ग्रुप छुरिया न्यूज में शिकायतकर्ता भोजवानी साहू ने इस मामले को उठाया और वसूली करते युवाओं का फोटो भी वायरल किया है । जिसको लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर जितेन्द्र यादव को शिकायत पत्र सौंपकर छोटे गरीब दुकानदारों से अवैध वसूली करने वालों को खिलाफ नामजद नामों का उल्लेख कर जांच कर कार्यवाही की मांग की है ।

नगर पंचायत अध्यक्ष के शह पर अवैध वसूली
शिकायतकर्ता भोजवानी साहू ने छुरिया मंडई मेला पर छोटे फूटकर दुकानदारों से अवैध वसूली में नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल, की शह पर वसूली कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उनके खास सहयोगी एवं नजदीकी उज्जवल वैष्णव, पवन, करण शर्मा, रमेश सिन्हा सहित अन्य दस से पंद्रह लोगों ने मनमाने तरीके से दुकानदारों से एक से दो हजार रूपये वसूले. जबकि शासन के नियमानुसार बाजार ठेका वसूली को पूर्णतः हटा दिया गया है । इस पर नगर के युवा भोजवानी साहू ने संपूर्ण दस्तावेज जैसे वसूली रसीद, सहित जिला कलेक्टर से लिखित शिकायत कर जांच कर अवैध वसूली में संलिप्त वसूलीकर्ताओं पर उचित कार्यवाही की मांग की है ।                  

शिकायतकर्ता को मिल रही धमकी
मंडई मेला छुरिया में दुकानदारों से अवैध वसूली की जिला कलेक्टर से शिकायत के बाद शिकायतकर्ता भोजवानी साहू को उनके मोबाईल पर देख लेने एवं जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है जिसकी शिकायत उन्होंने मोबाईल नंबर सहित ईमेल से एसपी राजनांदगांव को की गई है एवं इन नंबरों की जांच करते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button