कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी नागरिकों की समस्याएं

शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और पेंशन प्रकरणों का तत्काल निराकरण के दिए निर्देश

रायगढ़, 19 जनवरी 2026/ जिला कलेक्टोरेट परिसर में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी मांगों, समस्याओं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशनुरुप जिले के आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन  का आयोजन किया जाता है। विभागीय अधिकारी इसे गंभीरता से ले और आमजनों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें राहत पहुचाएं।

जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत रायगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पण्डरीपानी (प.) के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए जाने संबंधी आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के करचहा डीपा मोहल्ला स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 15/1.17 पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है तथा कब्जाधारियों द्वारा उक्त भूमि की बिक्री भी की जा रही है।

इस पर कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदार को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह विकासखंड तमनार अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदभौना के ग्रामीणों ने प्राथमिक शाला छिंदभौना में प्रधान पाठक की लगातार अनुपस्थिति एवं शिक्षकों की कमी को लेकर आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान पाठक लगभग डेढ़ वर्ष से अनुपस्थित हैं तथा विद्यालय में एकल शिक्षक होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर शिक्षक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में ग्राम रेगड़ा निवासी महेंद्र साव ने गांव में पेयजल व्यवस्था शीघ्र कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। विकासखंड पुसौर के ग्राम बाघाडोली निवासी 68 वर्षीय सीताराम देहरी ने वृद्धा पेंशन स्वीकृति के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत सिंहा के सरपंच प्रदीप गुप्ता ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-1 के भवन की मरम्मत कराए जाने हेतु आवेदन सौंपा। वहीं ग्राम पंचायत कुलबा की सरपंच डोलकुमारी धनुर्जय पटेल ने ग्राम कुलबा स्थित माइनर नहर के किनारे मिट्टी सड़क निर्माण कराए जाने की मांग की।

उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण से ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा होगी तथा किसानों को खाद, बीज एवं कृषि उपकरणों के परिवहन में आसानी होगी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगुरसियां के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष द्वारा विद्यालय परिसर में अहाता निर्माण कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया।

इसके अलावा जनदर्शन में आए अन्य नागरिकों ने राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, दिव्यांग पेंशन सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदनों की जांच कर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए आमजन को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button