
विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती के प्राकट्य उत्सव “बसंत पंचमी” के शुभ अवसर पर जेसीआई रायगढ़ सिटी की जेसिरेट विंग्स द्वारा स्थानीय शासकीय प्राथमिक शाला, जगतपुर में बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जेसिरेट सदस्यों और स्कूली बच्चों ने मिलकर मां सरस्वती की वंदना की और शिक्षा के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया।बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए संस्था द्वारा उन्हें लेखन सामग्री (Stationery) और मिठाइयां वितरित की गईं।जेसिरेट सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जेसीआई रायगढ़ सिटी के पदाधिकारी, जेसिरेट विंग्स की अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यगण तथा विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।जिसमे पूजन के बाद बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता जैसे चित्रकला प्रतियोगिता, नींबू चम्मच दौड़ आदि का आयोजन भी किया गया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ बाकी सभी बच्चों को भी आकर्षक पुरस्कार वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल और सचिव मधु अग्रवाल के साथ 20 से अधिक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जेसीआई रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष जेसी गुलशन अग्रवाल की उपस्थिति ने भी जेसिरेट टीम के सदस्यों के उत्साह को दुगना कर दिया।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संस्था के पीआरओ जेसी सुमन दत्ता ने दी।






