
रायपुर के सेजबहार कॉलेज में 29 जनवरी से शुरू होगा तीन दिवसीय रोजगार मेला
रायपुर। सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 29 जनवरी 2026 से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में निजी क्षेत्र की 45 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और युवाओं को सीधी भर्ती के अवसर प्रदान करेंगी।
15 हजार से अधिक रिक्त पदों पर सीधे चयन का अवसर
रोजगार विभाग की जानकारी के अनुसार इस मेले के माध्यम से 15 हजार से अधिक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। यह प्रदेश में पहली बार होगा जब अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तर्ज पर प्रवेश पत्र प्रदान किया जाएगा।
प्रतिभागियों के लिए विशेष तैयारी और मार्गदर्शन
मेला में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्रदान करने के साथ ही, कंपनियों द्वारा आवश्यक इंटरव्यू और चयन प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। विभाग का कहना है कि यह रोजगार मेला युवाओं को सपनों की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर देगा।
प्रदेश में पहली बार इस तरह की आधुनिक भर्ती प्रक्रिया
रोजगार विभाग ने बताया कि यह पहल प्रदेश में पहली बार की जा रही है जिसमें अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और चयन प्रक्रिया में प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह नियमित और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।




