
रायगढ़ । जिले में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को और मजबूत करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में आज नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। बैठक की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर की गई।
गुणवत्तापूर्ण विवेचना और समयबद्ध अपराध निराकरण पर जोर
एसएसपी श्री सिंह ने कहा कि केवल अपराध निराकरण ही नहीं बल्कि अपराधियों को सजा दिलाने की सोच के साथ मजबूत विवेचना करना आवश्यक है। उन्होंने लंबित अपराधों और शिकायतों के समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए और अधिकारियों को गौ-तस्करी, अवैध शराब, जुआ, सट्टा और नशीली दवाओं के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक को विवेचकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करने और मार्गदर्शन हेतु व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
बेसिक और टेक्नोलॉजी आधारित पुलिसिंग को प्राथमिकता
अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी ने बेसिक पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया। नियमित पेट्रोलिंग, बदमाशों की जांच, विजिबल पुलिसिंग और असामाजिक तत्वों की निगरानी पर बल दिया गया। उन्होंने सीसीटीएनएस और विभागीय पोर्टलों को अद्यतन रखने तथा पुलिस के सकारात्मक कार्यों का प्रचार-प्रसार मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से करने की बात कही।
सड़क सुरक्षा और सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष ध्यान
एसएसपी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों और मोटर व्हीकल एक्ट की नियमित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में गुंडागर्दी बर्दाश्त न करने, आदतन मारपीट करने वालों को ग़ुंडा सूची में शामिल करने और अवैध जुआ एवं शराब पर सख्त अभियान चलाने के आदेश भी दिए। साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनता में सहभागिता और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।




