
बिलासपुर, 31 जनवरी। न्यायधानी बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिचरी बाजार स्थित हैप्पी स्ट्रीट रोड पर आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला किया गया।
घायलों में शामिल युवक की पहचान सानू उर्फ अमन खान के रूप में हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने सरेराह अमन को घेरकर चाकू से गोद दिया। घटना के तुरंत बाद इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई और तनाव का माहौल बन गया।
मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों का पता लगाने में जुटी है।




