पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस द्वारा संदिग्धों पर त्वरित और धुँवाधार कार्यवाही
कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
▶️53 संदिग्ध व्यक्तियों पर रात्रि में की गई 109 की कार्यवाही।
▶️शराब के सेवन कर घूमने वाले 01 व्यक्तियों पर की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
▶️यातायात नियमों का उल्लघन करते हुए घूमने वाले 03लोगों पर की गई कार्यावाही।
▶️101 गुंडा बदमाश, 108 निगरानी बदमाश,38 माफी बदमाश पर कोरबा पुलिस की सतत औचक और सतत निगरानी।
▶️कोरबा पुलिस द्वारा 15 आदतन अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही कराई गई है वही 25 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही प्रक्रिया में है।
—————–000—————–
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा सर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर सर के निर्देश पर रामगोपाल करियारे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं सभी अनुविभागीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में लगातार अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में कोरबा पुलिस द्वारा सघन रात्रि कांबिंग गश्त कोरबा जिले के समस्त थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्रों में की गई उक्त कांबिंग गश्त के दौरान 300 से अधिक अधिकारी कर्मचारी रात्रि के 11:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक लगातार शहर के वसाहट क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश की चेकिंग किये।
इस दौरान कोरबा पुलिस की बड़ी उपलब्धि रही कि माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए 09 गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटी जो कि लंबे समय से फरार थे उनका धरपकड़ कर माननीय न्यायालय पेश किया गया और उक्त गश्त के दौरान 523 संदिग्ध व्यक्तियों एवं 408 संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की गई।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार लगातार कोरबा पुलिस द्वारा आदतन अपराधी, विभिन्न अपराधों में संलिप्त सजायाफ्ता एवं असामाजिक ,विचलित व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए उनका गुंडा और निगरानी बदमाश फाइल खोली जा रही है। इस चेकिंग के दौरान ऐसे 61 निगरानी बदमाश एवं 39 गुंडा बदमाशों की निवास स्थान में जाकर चेकिंग किया गया।
साथ ही इस दौरान अनावश्यक भ्रमण करने वाले एवं अपना नाम, पता और घूमने के कारण नहीं बताने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर भी वैधानिक कार्यवाही की गई। इसके तहत धारा 109 के तहत 53 एवं आबकारी एक्ट की 01 एवं MV एक्ट के तहत 03कार्यवाही किया गया।
विदित हो कि कोरबा पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न वर्षों में अभी तक 101 गुंडा बदमाश,108 निगरानी बदमाश,38 माफी बदमाश खोली गई है और अभी भी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपराध पर अंकुश लगाने निरंतर आदतन अपराधियों का रिकार्ड संधारित करें और फाइलें मुख्यालय भेजें ताकि शहर में अराजकता, अपराध, अशांति और विपरीत असामाजिक गतिविधियों में संलग्न आरोपियों का फाइलें खोली जा सके।
इसी कड़ी में 2018 में 07 और 2019,2020 में 08 सहित कुल -15 आदतन अपराधियों का जिला बदर कार्यवाही किया गया। वही 25 अन्य आदतन अपराधियों का जिला बदर हेतु कार्यवाही की जा रही है जो कि प्रक्रियाधिन है।