पुरानी रंजिश पर युवक के पेट में चाकू से प्राणघातक वार, लैलूंगा थाने में मामला दर्ज…..
लैलूंगा । आज दिनांक 17.12.2020 को थाना लैलूंगा अन्तर्गत ग्राम करवारजोर में रहने वाला सुरेश टेटे पिता सोमरा टेटे (32 साल) रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.12.2020 की रात्रि इसके गांव का तुलसी उरांव पिता विजय उरांव इसके छोटे भाई जाकिम टेटे (30 साल) के पेट में चाकू से मारकर गंभीर चोट पहुंचाया गया है, आहत हो आई प्राण घातक चोट, मुलाहिजा रिपोर्ट पर आरोपी तुलसी उरांव के विरूद्ध अप.क्र. 289/2020 धारा 307 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 16.12.2020 के रात्रि आरोपी तुलसी उरांव पुराने विवाद को लेकर जाकिम के घर में पाली हुई पांच मुर्गा-मुर्गी को मारकर फेंक दिया और घर के बल्व, तार को निकालकर फेंक रहा था जिसे जाकिम मना किया तो तुलसी उरावं चाकू से जाकिम के पेट में मारकर चोट पहुंचाया । आहत को उसके परिजन लैलूंगा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराये जहां से उसे रायगढ रिफर किया गया है । आरोपी घटना के बाद से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है ।