अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी, असम के प्रभारी सचिव व ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सेक्रेटरी बनाए गए
रायपुर। रायपुर पश्चिम से विधायक और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को कांग्रेस हाईकमान ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। विकास उपाध्याय असम के प्रभारी सचिव बनाए गए हैं, साथ ही ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में सेक्रेटरी बनाए गए हैं।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणूगोपाल के द्वारा जारी किए गए पत्र की में इस आशय की सूचना दी गई है। पत्र में कहा गया है कि इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की जाती है।
गौरतलब है कि आज 10 जनपथ में कांग्रेस कमेटी की बैठक भी जारी है, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ये बैठक ले रही हैं, बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मनमोहन सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद हैं।