वृद्धजनों की व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी व पुलिस द्वारा सदैव तत्पर सहयोग देने व सहारा बनने का संदेश दिया गया
सक्ती। 20 दिसंबर को ग्राम टेमर में समर्पण अभियान के तहत वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
ज्ञात हो कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से ही बेहतर पुलिसिंग और पुलिस की छवि आम जनता की दोस्त के रूप में बनाने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा लगातार बेहतर कार्य व पुलिस को आमजनता के सहयोगी और दोस्त के रूप में दिखने व दिखाने के लिए विशेष पहल की गई। यही कारण है कि प्रदेश के सभी थानों में अब जनता से मित्रता वाला व्यवहार किया जा रहा है।
ऐसे ही अपने नए और सॉफ्ट पुलिसिंग वाली छवि के साथ अब पुलिस बेहतर ढंग से कार्य कर रही है। जिसमें वृद्धजनों की व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी लेकर उन्हें पुलिस द्वारा सदैव तत्पर सहयोग देकर सहारा बनने का संदेश दिया गया। वृद्धजनों का पुष्प हार एवं साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। वहीं सभी आगंतुकगणों के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया। जिससे आसपास के क्षेत्रों एवं ग्राम में एक नया संदेश का संचार हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभराज अग्रवाल पुलिस अनुभाग अधिकारी सक्ती, अब्दुल शफीक खान थाना प्रभारी सक्ती, गुरुदेव चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत टेमर सहित उपसरपंच एवं समस्त पंच गण ग्राम पंचायत टेमर उपस्थित थे।