राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर दर्री डेम से गोपालपुर तक के सड़क निर्माण के लिए एनटीपीसी ने 26 करोड़ रूपये की दी स्वीकृति…
दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़- राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने प्रेस को बताया कि दर्री डेम से गोपालपुर तक के सड़क निर्माण के लिए एनटीपीसी प्रबंधन ने 26 करोड़ रूपये की स्वीकृति दी है इसके अलावा लाईफ लाईन एक्सप्रेस के शुभारम्भ अवसर पर कोरबा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मेरे अनुरोध पर 30 करोड़ रूपयों की सौगात दी थी। इस प्रकार कुल 56 करोड़ की राशि से दर्री डेम से गोपालपुर तक डिवाइडर, नाली, कन्वर्ट, फिलिंग कार्य व बिजली आदि कार्यों के साथ भव्य सड़क निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ हो जाएगा।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एनटीपीसी प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले माह जिला पंचायत में आयोजित बैठक के दौरान मैने एसईसीएल, बालको, एनटीपीसी, आई.ओ.सी.एल. सहित अन्य सभी सार्वजनिक उपक्रमों से जिले की सड़कों के मरम्मत व निर्माण कार्यों को तत्परता पूर्वक पूर्ण कराने निर्देशित किया था। जिसके अंतर्गत दर्री डेम से गोपालपुर तक के लिए एनटीपीसीसी को जिम्मेदारी दी गई थी जिसे एनटीपीसी प्रबंधन ने निर्धारित तय समयावधि में स्वीकृति प्रदान कर प्रशंसनीय कार्य किया है। इसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन बधाई का पात्र है इसी प्रकार बालको, एसईसीएल व आई.ओ.सी.एल. सहित अन्य उपक्रमों को दी गई जिम्मेदारी को वे भी तत्परता के साथ स्वीकृति प्रदान करें जिससे जिले की सभी सड़क मार्ग का निर्माण समय पर हो सकेगा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया पिछले लम्बे समय से उनके द्वारा कोरबा जिले की सड़कों के मरम्मत व नवीन निर्माण के लिए आवाज उठाया जा रहा है अनेकों पत्राचार के अलावा शासन, प्रशासन व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ आयोजित बैठकों में जिले की सड़कों की क्षमता तथा चौड़ाई बढ़ाने पर जोर देते हुए ठोस पहल की मांग लगातार की जाती रही है।