मोतीलाल वोरा के निधन पर जनपद पंचायत के सभागार में श्रद्धांजलि सभा
भिलाई। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, राज्य सभा सांसद मोतीलाल वोरा का निधन होने पर जनपद पंचायत के सभागार में हो रहे बैठक को तत्काल समाप्त कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें वोरा जी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए संचार संकर्म के सभापति टिकेश्वरी देशमुख ने कहा कि यह निधन देश प्रदेश एवं दुर्ग जिले के लिए अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।सभा में अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख उपाध्यक्ष झमित गायकवाड,सभापति गण टिकेश्वरी देशमुख, राकेश हिरवानी हरेंद्र देव, सरस्वती सेन,हीरामणि देशमुख,कृष्णमूर्ति यादव, मनीष चंद्राकर, योगिता बंजारे, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार सेन, रीवेंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि पिलेश्वर साहू, विनय चंद्राकर, पवन सिंह, अमित व पूर्व सरपंच भरत निषाद, भागवत साहू,गुलाब देशमुख, सरपंच मनोज साहू, सहित जनपद पंचायत के कर्मचारियों अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद आदर्श ग्राम मोहलई में शोक की लहर
सांसद आदर्श ग्राम मोहलई में मोतीलाल वोरा के निधन से शोक व्याप्त हो गया है। पूर्व सरपंच भरत निषाद ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम मोहलई के लिए उन्होंने भरपूर मदद की और गांव को चहुंमुखी विकास देने के लिए हमेशा संकल्पित थे। इस गांव को सिर्फ आदर्श ही नहीं बल्कि स्वस्थ, सुसंस्कृत गांव बनाने पर जोर दिया। वोरा जी का निधन देश,राज्य के साथ मोहलाई के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
भरत निषाद ने कहा कि मोहलाई के हर विकास कार्य में उनका योगदान रहा था मेरे कार्यकाल में जब सांसद आदर्श ग्राम था तो सारे कार्य उन्हीं की स्वीकृति से हुई। और उन्होंने मोहलाई को बहुत स्नेह और आशीर्वाद दिया था। मोहलाई निवासी के दिलों में वे हमेशा राज करेंगे। साथ में ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सिंह रिवेंद यादव कोटनी सरपंच मनोज साहू रसमड़ा के सरपंच प्रतिनिधि भागवत साहू बालकिशन ठाकुर, आदि उपस्थित थे।