वन अधिकार पट्टाधारी हितग्राहियों को 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराएं- कलेक्टर
ग्राम पंचायतों के कार्य में लापरवाही बरतने वाले सरपंच सचिवों पर कार्यवाही करने के निर्देश, मनरेगा में अर्थवर्क के कार्य लेकर कार्य स्वीकृत करें, प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश, प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राही अपने स्वंय के आवास में निवास करेंगे
जशपुरनगर 22 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने कलेक्टर सभाकक्ष में साप्ताहिक समय की बैठक में अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में विधानसभा सत्र चल रहा है अधिकारी मुख्यालय न छोड़े। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, गोधन न्याय योजना, धान खरीदी, बारदाने का उठाव आदि केसंबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री के.एस मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, जशपुर एसडीएम श्री दशरथ सिंह राजपूत, कुनकुरी एसडीएम श्री रवि राही, पत्थलगांव एसडीएम श्री योगेन्द्र श्रीवास, फरसाबहार एसडीएम श्री चेतन साहू, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद सीईओ श्री बी.एल.सरल, बगीचा जनपद सीईओ श्री विनोद सिंह, जशपुर जनपद सीईओ श्री प्रेम सिंह मरकाम, कुनकुरी जनपद सीईओ श्री रघुनाथ राम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री संबंधित आवेदनोें का प्राथमिकता से आवेदनों का निराकरण और निर्देशों का भी अनिवार्य रूप से पालन करें । मनरेगा के तहत् अर्थवर्क के कार्य अधिक से अधिक स्वीकृत करके लोगांे को मनरेगा में काम देने के लिए कहा है। प्रत्येक ग्रामपंचायतों में मनरेगा के तहत् अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत कराने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि वनअधिकार पटृटाधारी हितग्राहियों को भी लाभांवित करें। ग्रामपंचायतों में डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुअंा निर्माण के कार्य को अधिक से अधिक स्वीकृत करने के निर्देश दिए है। साथ ही वन अधिकार पट्टाधारी लाभांवित हितग्राहियों का आॅनलाइ्रन एन्ट्री करके उन्हें 200 दिवस का रोजगार देने के लिए कहा गया है ताकि वे आर्थिक रूप से सक्षम बन सके। उन्होंने मनरेगा के अप्रारंभ कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि ग्रामपंचायतों के स्वीकृत कार्याें में सरपंच सचिव उदासीनता बरतते है तो उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन और आंगनबाड़ी के कार्याें को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए है। नरवा विकास के कार्याें का भी प्राथमिकता से करवाने के लिए कहा गया है। उन्होंने जनपद सीईओ को कहा कि गौठानों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है तो एसडीएम के साथ संपर्क करके उसका निराकरण करें। और गौठानों में महिलाओं को मल्टी एक्टिवीटी के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाए। उन्होंने कहा कि वनविभाग के अंतर्गत उत्पादनों का गौठानों से जोड़कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन हितग्राहियों को तीसरी किश्त दी जा चुकी है उन हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से आवास निर्माण को पूर्ण कराए और सरपंच सचिवों के माध्यम से लाभांवित हितग्राहियों को स्वंय के आवास में निवास करवाने ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।