छत्तीसगढ़
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बोले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, संगठन की रीढ़ है कार्यकर्ता, उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भाजपा कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। भजपा सबके लिए एक और एक के सिंद्धांत को आत्म सात कर न सिर्फ राजनीतिक वरन सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता है। केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ता न सिर्फ जन-जन तक पहुंचाए वरन जनहित की योजनाओं का लाभ भी बताए। उक्त विचार पूर्व विधानसभा सभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कहा।
भारतीय जनता पार्टी मंडल लवन के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन 23 दिसंबर को सत्र का प्रारंभ सुबह 10 बजे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य मंडल अध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता एवं नगर अध्यक्ष मीना बारवे जिला प्रशिक्षण प्रभारी डॉ अजय राव पूर्व जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव उपाध्यक्ष रामकुमार साहू गिरधारी वर्मा के विशिष्ट अतिथि में प्रारंभ हुआ।
प्रथम सत्र मे सोशल मीडिया का उपयोग विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में देवदत्त साहू ने विषय प्रतिपादित किया सत्र की अध्यक्षता भुलाऊ राम डहरिया ने की द्वितीय सत्र में पिछले 6 सालों में हुए अंत्योदयी प्रयत्न विषय पर मुख्य वक्ता जगन्नाथ पाणिग्रही ने अत्यंत रोचक ढंग से अपनी बात रखी इस सत्र की अध्यक्षता बलदाऊ प्रसाद साहू ने की तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में हमारा विचार परिवार विषय पर वक्ता स्वरूप भास्करराव कीन्हेकर ने प्रतिपादित किया इस सत्र की अध्यक्षता मीना बारवे ने की चतुर्थ सत्र में राज्य की राजनीतिक पृष्ठभूमि एवं भाजपा की भूमिका विषय को मुख्य वक्ता के रूप में केदारनाथ गुप्ता ने सारगर्भित ढ़ंग से विषय को प्रतिपादन किया इस सत्र की अध्यक्षता संजय बाजपेई ने की पंचम एवं अंतिम सत्र में 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व विषय पर मुख्य वक्ता टेसू लाल धुरंधर ने विषय रखा सत्र की अध्यक्षता भोजराम पटेल ने की उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों ने रुचि पूर्वक समस्त सत्रों का आनंद लेते हुए विषयों पर ज्ञान वर्धन किया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सांसद जांजगीर-चांपा गुहाराम अजगले, मण्डल अध्यक्ष विजय यादव, सुलोचना यादव, मीना बारवे, संजय बाजपेयी, गिरधारी वर्मा, रघु राम वर्मा, भुलाउराम डहरिया, हेमंत साहू, बलदाऊ साहू, संतोष वर्मा, फुलसाय साहू, प्रशांत यादव, भोज राम पटेल, ओम प्रकाश वर्मा, अनुपम बाजपेयी, विकास अग्रवाल, रामदास बंजारे, राजेंद्र पांडे, डॉ दौलतराम वर्मा, नरेश साहू, हरीश विश्वकर्मा, दिनेश कश्यप, सम्यक दास मानिकपुरी, रामानंद लौंडिया, रामलाल कुर्रे, गोविंद घृतलहरे , बंसी चेलक, गंगा प्रसाद पटेल, हर प्रसाद साहू, पारस ताम्रकार, डॉ प्रेम लाल साहू, उत्तम केवट, गंगा राम केवट,गोपाल साहू, रामखेलावन वर्मा, राजू डोडिया, विजयलक्ष्मी, दीपक राग, केदार वर्मा, चंद्र भूषण वर्मा, उमेश देवदास, शंकर दास, रामा साहू, रानी यादव, राम नारायण यादव, सहदेव जोशी, एस कुमार जी व दिलीप बंदे, विश्राम वर्मा, भीम बंजारे, केशव राम साहू जी साहू के किरण घृतलहरे, जीवन साहू, पंकज अग्रवाल, छोटे लाल बिहारी वर्मा, शीला बाई सतनामी, चूड़ामणि सिंघम, गायेश्वर साहू, मनेंद्र जयसवाल, संजय कॉले, मनीष काले सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।