अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
गेरवानी के पास आरोपी अवैध रूप से महुआ शराब बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया….
आरोपी से 10 लिटर महुआ शराब के साथ नगदी रकम की जप्ती ……
रायगढ़। दिनांक 22.12.2020 के शाम रोड पेट्रोलिंग, माइनर एक्ट की कार्यवाही दौरान पूंजीपथरा थाने के सहायक उपनिरीक्षक चंदन सिंह नेताम एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर चन्द्रहासिनी इस्पात के सामने सब्जी दुकान पर आरोपी शिव कुमार भट्ट को उसके सब्जी दुकान में अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ी। आरोपी शिव कुमार भट्ट पिता स्वर्गीय बंशी लाल भट्ट उम्र 45 वर्ष निवासी इंदिरानगर गेरवानी के कब्जे से पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 1-1 लीटर का पॉलीथिन कुल 10 पाउच 10 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम 2310 रुपए गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है । आरोपी पर 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।