चार आरोपियों से 33.5 लीटर महुआ शराब व 4 क्विंटल लहान जप्त, आबकारी विभाग ने गस्त के दौरान की कार्रवाई
सक्ती। अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार आबकारी विभाग कार्रवाई कर रही है। वहीं आबकारी विभाग के कार्रवाई से महुआ शराब के अवैध धंधा करने वालो में दहसत का माहौल है।
इसी तारतम्य में कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी वृत प्रभारी छबिलाल पटेल के नेतृत्व में 24 दिसंबर को गस्त के दौरान शहर के वार्ड क्रमांक 1 से आरोपी श्याम बाई मनहर के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब एवं सोंठी मोहल्ले से आरोपी घनश्याम देवांगन के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब तथा शराब बनाने हेतु चार क्विंटल महुआ लहान साथ ही सोंठी मोहल्ले से मनोज केंवट के कब्जे से 07 लीटर महुआ शराब एवं नादौर कला से आरोपी लीलाधर भारद्वाज के कब्जे से 7.5 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि चारों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 34 (2) के तहत प्रकरण कायम कर न्यायालय से रिमांड पर जेल भेजा गया। कार्रवाई में आबकारी आरक्षक अनिल पाण्डेय,सुभाष तिवारी, मोहन चौहान, राजेश पटेल, परस कहरा, कमलेश यादव सविता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।