कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव ने चटर्जी दंपत्ती मामले पर मुख्य आरोपी पूजा सरकार पर दी मीडिया को जानकारी- पुलिस को बरगलाने एवं गलत पता बताने की बात कही
आशीष तिवारी रायपुर
दुर्ग/कुम्हारी। सुनीता चटर्जी और उनके परिवार पर पूजा सरकार एवं उनके 4 अन्य साथियों द्वारा घर मे घुसकर मारपीट करने वाले मामले में कुम्हारी थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद कुम्हारी पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ लिया था जबकि मामले की मुख्य आरोपी पूजा सरकार घटना के बाद से ही फरार थी जिसे रायपुर के गुढ़ियारी श्रीनगर इलाके से कुम्हारी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक जसवंत जंघेल एवं महिला टीम ने पकड़ कर कुम्हारी थाने लाया।
थाना प्रभारी आशीष यादव ने आप की आवाज न्यूज़ के प्रतिनिधि एवं सिटी हेड को बताया कि पूजा सरकार द्वारा पुलिस को गुमराह एवं बार बार गलत पता बताने की कोशिश की गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया की जांच के दौरान थाने में स्पष्ट पता भी इन आरोपियों द्वारा नही बताया गया एवं भागने की कोशिश भी की गई। लेकिन रायपुर के गुढ़ियारी श्रीनगर से मुख्य आरोपी पूजा सरकार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहाँ पूजा सरकार को जेल भेज दिया गया है।