अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान पुलिस के जवानों में बढ़ते मानसिक तनाव व अवसाद को दूर करने हेतु रक्षित केंद्र जशपुर में स्पंदन अभियान के तहत 01 दिवसीय स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यशाला का किया गया आयोजन
जशपुरनगर नगर 26 दिसंबर 2020– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव के दिशा-निर्देशन में जिले के पुलिस जवानों में अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान पारिवारिक, आर्थिक व अन्य कारणों से होने वाले मानसिक तनाव व अवसाद को दूर करने के लिये लगातार स्पंदन अभियान के तहत योग, खेल जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि जवानों में मानसिक तनाव व अवसाद को दूर किया जा सके।
इसी तारतम्य में आज दिनाँक 26-12-2020 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उनैजा खातून अंसारी के नेतृत्व में रक्षित केंद्र जशपुर में 01 दिवसीय स्ट्रेस मैनेजमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में डॉ टी. आर .खुसरो मनोचिकित्सक जिला अस्पताल जशपुर व उनकी टीम के द्वारा पुलिस जवानों को मानसिक तनाव के चिकित्सीय कारणों एवं उनके रोकथाम व ईलाज के बारे में जवानों से विस्तृत रूप में चर्चा की गई तथा कोरोना कॉल के दौरान अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान मानसिक तनाव से बचने का उपाय बताते हुए कहा कि यदि जवानों को कभी भी किसी भी प्रकार की मानसिक तनाव संबंधी परेशानियां आने पर यथा संभव अपने दोस्तों, परिवार के लोगों या अपने अधिकारियों को बताना चाहिए, जिससे की तनाव को दूर किया जा सके तथा जवान कभी भी ईलाज हेतु उनसे संपर्क कर सकते हैं।
उक्त स्पंदन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक जशपुर श्री विमलेश कुमार देवांगन सहित पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।