अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
कलेक्टर ने कलिया के प्राथमिक शाला भवन का किया निरीक्षण, कलिया के प्राथमिक शाला भवन को डिस्मेंटल कर नए भवन हेतु प्रस्ताव बनाने के निर्देश
जशपुरनगर 27 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज बगीचा विकासखंड के ग्राम कलिया के प्राथमिक शाला भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल पूरी तरह से जर्जर पाए जाने पर उन्होंने तत्काल स्कूल भवन को डिस्मेंटल कर नए भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बगीचा एसडीएम श्री रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ श्री के.एसमण्डावी, जनपद सीईओ श्री विनोद सिंह, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।