बगैर मेहमानी दर्ज कराये संदिग्ध अवस्था में घुमने वालो पर खरसियां पुलिस की टीम गाज गिरा
रायगढ़. बगैर मेहमानी दर्ज कराये संदिग्ध अवस्था में घुमने वालो पर खरसियां पुलिस की टीम गाज गिरा रही है. इसके लिये पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को पूछताछ कर रही है इसके अलावा इस मामले में पुलिस उन सभी लोगो के नाम पते भी दर्ज कर रही है जो बाहर से आकर घुमते हुए पाये जा रहे है.
जिले की पुलिस ने अब तक दिगर प्रांतो से आकर गूपचूप तरीके से घुमने वालो और बसने वालो कि मेहमानी दर्ज नही की है. इसके कारण आये दिन कोई न कोई अपराध घटित कर अपराधी प्रवित्त के लोग दिगर प्रांत फरार हो जाते है और रायगढ़ की पुलिस बाद में सिर धुनते रह जाती है. इसके कारण पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार जिले की पुलिस इन दिनो ऐसे ही संदिग्ध अवस्था में घूमने वालो की तस्दीक की जा रही है और पूछताछ के बाद छोड़ा जा रहा है ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर दिगर प्रांतियों की धर पकड की जा सके और पूछताछ कर अपराधी प्रवित्तयों का भाड़ा फोड़ किया जा सके. इसकी कड़ी में खरसियां पुलिस नें आज एक दर्जन से अधिक लोगो को पकड़ कर उनकी तस्दीक कर चूकी है और पूछताछ के बाद उनके नाम पते दर्ज कर छोड़ दिया गया. इस संबंध में खरसियां चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम नें बताया कि पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार संदिग्ध अवस्था में बाहर से आकर घूमने वाले एक दर्जन से अधिक लोगो की तस्दीक की गई और पूछताछ के बाद उन्हे छोड़ दिया गया.