अपहरण कर गैंग रेप करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़. जडी बूटी बेचने वाली एक महिला का जबरन अपहरण कर कुख्यात् ड़कैत एवं सहित उसके सात सथियों ने सामुहिक दुष्कर्म किया है . सूत्रों की माने तो कुख्यात ड़कैत मनोज झरिया के साथ चार नाबालिग आरोपी भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में गैंग रेप कर फरार चार नाबालिग सहित सातो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें कुख्यात ड़कैत मनोज झारिया भी शामिल है.
पुलिस ने बताया कि कल रात कुडूकेला स्थित कुख्यात ड़कैत मनोज झरिया के ढ़ाबा के पास उस वक्त तनाव का महौल निर्मीत हो गया जब ढ़ाबा के सामने रोड किनारे अपने पति व परिवार वालो के साथ आग ताप रही लालमाटी निवासी 20 वर्षीय महिला को मनोज झरिया पिता महेश्वर 33 साल का साथी प्रदीप उर्फ बब्लू झारिया पिता स्वर्गीय जगतलाल झारिया 28 साल जबरन अपहरण करते हुए घसीट कर खेत की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में मनोज झारिया एवं उसे साथी अजित झारिया पिता शंकर झारिया चार नाबालिको ने एक के बाद एक दुष्कर्म किया और फरार हो गये. मामले की खबर पुलिस को लगने पर तत्काल मौंके पर पहुंचे जहां आरोपी फरार हो गये थे. जिन्हे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पिड़िता आरोपी के ढ़ाबा के सामने डेरा लगा कर जड़ी बूटी बेच रहे थे और कल रात 8 बजे रोड़ के किनारे आग जला कर आग ताप रहे थे. पुलिस की माने तो पिडिता का पति भी वहां था इसके बाद भी उसके पति की आंखो के सामने महिला को उठा कर ले गये और दुष्कर्म किया. मामले की रिर्पोट पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ धारा 376,365 ,34 के तहत जूर्म पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.