छत्तीसगढ़हेल्थ

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जिले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था….

न्यू ईयर सेलिब्रेशन में कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी करने वालों पर होगी नजर

रायगढ़ सावधान आप 31 दिसंबर की रात नववर्ष के आगमन की तैयारी में लगे लोग हर्षोल्लास में कोविड-19 की गाइड लाइन की अनदेखी ना करें इसके लिए जिला मुख्यालय एवं अनुविभाग में आज दोपहर से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है 02 जनवरी को जिले में व्हीआईपी विजिट को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर प्रत्येक घंटे पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ को रिपोर्ट करने निर्देशित किया गया है निर्देशों के पालन में आज शहर एवं तहसील मुख्यालयों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा सकती है बाकी दिनों की अपेक्षा आज बाजार में काफी भीड़ देखी जा रहा है , पुलिस अमला भी व्यवस्था बनाए हुए है शहर के सभी थानाक्षेत्र में थानाध्यक्षों द्वारा स्टाफ के साथ फूट पेट्रोलिंग निकाला गया है कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिये पेट्रोलिंग बढाई गई है व होटल, ढाबा, लाज की जांच के साथ कई क्षेत्रों में बाइक पेट्रोलिंग निकाला गया साथ ही जिले के चेक पोस्ट पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button