धमतरी। विश्व में बढ़ती हिंसा, तनाव, अशांति के बीच राजयोग मेडिटेशन द्वारा शांति की शीतलता प्रदान करने वाली अपने 83 वर्ष पूर्ण कर चुकी अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा धर्म की नगरी धमतरी में रुद्री कलेक्ट्रेट परिसर मार्ग पर अपने नवनिर्मित सेवा केंद्र ” ज्ञान दर्शन” भवन का उद्घाटन किया गया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर किया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य रूप से ब्रह्मकुमारीज धमतरी की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए सेवाकेंद्र द्वारा रुद्री एवं आसपास के क्षेत्रवासियों को राजयोग मेडिटेशन एवं आध्यात्मिक ज्ञान, सुख एवं शांति की किरणों द्वारा उनके जीवन में प्रकाश फैलाएगा।
नववर्ष 2021 आप सबके लिए एक सुखद आशा की एक किरण, आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को संचार करने, आपके पारिवारिक संबंधों को सुखमय बनाने, जीवन के हर क्षेत्र में संपूर्ण सफलता हासिल करने, जीवन में मानसिक सुख – शांति लाने के लिए लाभदायक हो, उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को कहा कि सपरिवार प्रतिदिन प्रातः 7 से 11 एवं संध्या 7 से 8 बजे तक एक बार पधारकर राजयोग मेडिटेशन एवं आध्यात्मिक ज्ञान से अपने जीवन को शांतमय, खुशहाल, तनावमुक्त और सफल बनाए।
इसके पश्चात सभी ब्रह्माकुमारी बहनों एवं ब्रह्मावत्सो द्वारा नए सेवाकेंद्र में परमात्मा शिव का ध्वजारोहण कर मेडिटेशन का अभ्यास किया।
उद्घाटन के शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमार भाई – बहने एवं आस पास क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।