धमतरी। इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित केदार कांटा 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक थी जिसमे छत्तीसगढ़ से 2 लोगो का चयन हुआ था , जिसमें धमतरी जिले से टकेश्वर साहू का चयन हुआ था , राजनांदगांव से ममता निषाद , एवम् पूरे भारत भर के राज्यो छत्तीसगढ़ , उत्तराखंड ,पश्चिम बंगाल , ओडिशा , राजस्थान उत्तरप्रदेश से कुल 26 लोग आए हुए थे , टकेश्वर साहू ने इस ट्रैकिंग के बारे में बताया कि 26 नवंबर को सांकरी से प्रारम्भ किए लेकिन मौसम खराब होने के वजह से आगे बढ़ने के लिए मना किया गया , अगले दिन 27 दिसम्बर टकेश्वर साहू ने इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन के 21 ट्रैकर्स के साथ 12500 ट्रैकिंग फिट ऊपर केदार कांटा मे 95 फीट तिरंगा लहरा कर राष्ट्रगान व सारे जहा से अच्छा गा कर एक बार फिर विश्वरिकॉर्ड में अपना व धमतरी जिले का नाम दर्ज कराया और केदार कांटा में फतह हासिल की , इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन का दूसरा विश्व रिकॉर्ड है ,
टकेश्वर साहू आज दिनांक 04/01/2021 को नगर निगम कार्यालय पहुंचे जिसका स्वागत महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह एवं पार्षद गणों द्वारा किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई