संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पत्रकारों को सामुदायिक भवन की दी सौगात
रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय ने मंगलवार को पश्चिम विधानसभा में स्थित मीडिया सिटी पहुंच कर वहां निवासरत पत्रकारों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मीडिया सिटी में 3000 स्क्वैर फीट पर निर्मित सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कर इसे अत्याधुनिक बनाये जाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया। इस दौरान राजधानी के तमाम बड़े पत्रकार एवं उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में मीडिया सिटी के नाम पर एक काॅलोनी विकसित है जहाँ राजधानी के अधिकांश पत्रकारों का निवास स्थित है। इस मीडिया सिटी में काफी समय से एक सामुदायिक भवन बनाये जाने को लेकर बात उठ रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए विधायक विकास उपाध्याय आज मीडिया सिटी पहुंच कर पूरे काॅलोनी में निरीक्षण कर निवासरत् तमाम पत्रकारों के साथ एक पारिवारिक माहौल में समय बिताया। ज्ञातव्य हो कि मीडिया सिटी में तमाम समाचार पत्र के सभी बड़े पत्रकार निवासरत् हैं और यह संयोग है कि यह मीडिया सिटी पश्चिम विधानसभा में स्थित है।
विधायक विकास उपाध्याय काफी समय से इस काॅलोनी में एक सामुदायिक भवन बनाये जाने की मांग को सह स्वीकार करते हुए आज इसका भूमि पूजन कर विधिवत शुरूआत करने श्रीगणेश किया। यह सामुदायिक भवन 3000 स्क्वैर फीट में निर्मित होगा जिसे पत्रकारों एवं उनके परिवारों के अनुरूप अत्याधुनिक बनें इसे लेकर विधायक विकास उपाध्याय ने मंशा जाहिर की है।
उन्होंने पूरे काॅलोनी में हरे-भरे पेड़ एवं साफ-सफाई को लेकर पत्रकारों को धन्यवाद दिया और कहा, उनके विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का काॅलोनी होना और जो समाज के चौथे स्तंभ हैं उनका होना, उनके लिए गौरव की बात है एवं उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि पत्रकारों के इस मीडिया सिटी को किसी तरह की कोई कमी न रहे।
आज भूमि पूजन के दौरान जोन क्र.08 के अध्यक्ष घनश्याम क्षत्री एवं वरिष्ठ पत्रकारों में सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, चन्दन साहू, संतोष साहू, सुशील अग्रवाल, भोलाराम सिन्हा, कौशल तिवारी, पंकज चैहान, संजीव वर्मा, बबलू शुक्ला एवं अन्य उपस्थित रहे।