घर की छतों पर से निकल रही 11 केवीए बिजली लाइन, लोगाें की जान जोखिम में, छत्तीसगढ़ संविदा एवं ग्रामीण मजदूर संघ (इंटक) के अध्यक्ष सीताराम चौहान ने की कलेक्टर से CSEB की शिकायत
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़-नगर की कई सालों पुरानी मानिकपुर एसईसीएल बस्ती वार्ड क्रमांक 30 आबादी क्षेत्र कॉलोनी सहित आसपास के रहवासी क्षेत्र के मकानों की छत से CSEB के ठेकेदार के द्वारा अपने मनमर्जी से 11 हजार केवी की विद्युत लाइन निकल रही है। इससे करीब बहुत से मकानों में रहने वाले ज्यादा तर परिवार वालों को जान-जोखिम में डालकर रहने को मजबूर हैं। रहवासियों ने पूर्व पार्षद सीताराम चौहान वर्तमान छत्तीसगढ़ संविदा एवं ग्रामीण मजदूर संघ( इंटक ) के अध्यक्ष को अपनी आप बीती बताए हैं।
जिस पर तत्काल ध्यान देते हुए छत्तीसगढ़ संविदा एवं ग्रामीण मजदूर संघ इंटक के अध्यक्ष सीताराम चौहान जी ने कोरबा कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से 11 केवी विद्युत लाइन जो कि वार्ड नंबर 30 मानिकपुर घनी आबादी वाली बस्ती में लग रहा है। जिसके लगने से हमेशा जान माल एवं दुर्घटना का खतरा बना रहेगा। जिसे जनहित में ध्यान रखते हुए 11 केवी विद्युत लाइन निर्माण कार्य पर रोक लगाने एवं बिजली लाइन को कहीं दूसरे स्थान पर शिफ्टिंग करने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों में आक्रोश बना हुआ है।