छत्तीसगढ़सामाजिक

विधायक उत्तरी जांगड़े ने सराईपाली को दी मंगल भवन की सौगत किया भूमिपूजन

13 सरपंच,21 उपसरपंच,50 पंचो व ग्रामीणों को कराया कांग्रेस प्रवेश
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर/बरमकेला।जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सराईपाली में आज भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया था। विधायकमद से 5 लाख के लागत से बनने वाले मंगल भवन निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े शामिल हुई सर्वसुविधायुक्त मंगल भवन के निर्माण से क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण सौगात प्राप्त होगी। तथा आमजन को अपने पारिवारिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सर्वसुविधायुक्त स्थान सुलभ हो सकेगा। सारंगढ विधायक आमजन की आकांक्षाओं पर खरी उतर रही हैं एवं तेजी के साथ संपूूर्ण बरमकेला क्षेत्र में समुचित विकास हो रहा है। क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कहा कि पिछले दो साल के कार्यकाल में सारंगढ विधानसभा के बरमकेला क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर विकास के कार्य किए गए हैं और आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे।

बूंदी के लड्डू से तौल कर किया गया विधायक का स्वागत

विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के ग्राम सराईपाली आगमन पर सभी ग्रामवासियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सभी अतिथियों का अभूतपूर्व स्वागत किया और विधायक जी को बूंदी के लड्डू से तौलकर अभिनंदन किया उल्लेखनीय हो कि बिजली, पानी व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं ग्रामीण परिवेश में ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। इस दिशा में पूरा ध्यान विधायक दे रही हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल व कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ,विधायक उत्तरी जांगड़े की अगुवाई में बरमकेला ब्लॉक के 13 सरपंचो ने कांग्रेस में प्रवेश किया तथा 21 उपसरपंच एवम पंचो ने भी कांग्रेस में प्रवेश कर कांग्रेस का दामन थामा। जिसको सारंगढ विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने गमछा एवं पुष्पहार से कांग्रेस में आने के लिए स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी जिला रायगढ़ अध्यक्षअरुण मालाकार ,वरिष्ठ कांग्रेसी सूरज तिवारी ,शरद यादव विधायक प्रतिनिधि बरमकेला कन्हैया सारथी ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विलास तिहारुराम सारथी,कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष ताराचंद पटेल जनपद पंचायत उपाध्यक्ष किशोर कुमार पटेल,विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,गंगा प्रसाद चौधरी,सहसचिव खितिभूषण पटेल,नीलांबर नायक,बंटी साहू,हरिशंकर नायक,ठाकुर राम पटेल,पुष्पराज सिंह बरिहा,जोतराम पटेल मनोहर नायक,सालिक राम नायक,भवानी इज़ारेदार, बिहारी पटेल,सम्पत पटेल,गोपिनाथ नायक,सरपंच रुक्मणी हेमसागर पटेल,नित्यानंद पटेल,उप सरपंच विजय पटेल,पंच मंजू गोवर्धन चौहान,चारोजगत राम पटेल,ललिता गुणसागर पटेल,नानकुनफगुलाल,मालहु चौहान,बलमती बरिहा,रोहित पटेल,माधव निषाद,बरातू पटेल,छंदा चरण,सरद,कृष्णलाल सुदामा मालाकार,नारायण पटेल सुधाकर ,श्याम कुमार
धनपति,सुरेन्द मालाकार,अनंत राम
निषाद,इंद्रजीतयादव,जरासन्द,सीताराम,डमरूधर,गौटियापुरषोत्तमपटेल,नोहरसिंग,नेहरूबिहारी,अनिल,सम्मेलाल,ध्वजराम,साधुचरण,लक्षमण,सुदर्शन,रामलाल,डोलेश,लखपति,पलटन,लालसाय,नीलाम्बर,,केसव,कटंगपलिहा,बासुदेव,बैकुंठ मालाकार आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

बरमकेला ब्लॉक के 13 सरपंच,21उप सरपंच व पंच ने किया कांग्रेस प्रवेश-

धनसाय पांडे सरपंच खम्हरिया,रामकृष्ण बाघ सरपंच जोगनिपाली,विनोद साहू सरपंच दुलोपाली जगदीश पटेल सरपंच पडकीपाली,डिलेश्वर पटेल सरपंच सेमिकोट,गोपी सिदार सरपंच चांटीपाली
सूरज मिरी सरपंच संडा,श्रीमती जमुना व घनश्याम मालाकार,सरपंच व प्रतिनिधि बारादावन,श्रीमती संध्या तेजराम सिदार सरपंच व प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कटगपाली ब,श्रीमती पुष्पा पुरंधर राणा सरपंच व प्रतिनिधि लिंजीर,श्रीमती प्रेमकुमारी प्रमोद सारथी सरपंच व प्रतिनिधि कंचनपुर, मनोज अग्रवाल सरपंच झिकिपाली,श्रीमती राजकुमारी जयप्रकाश नायक सरपंच व सरपंच पति बुदेली,माधव पटेल पंच लिंजीर, जगमोहन पटेल उपसरपंच लिंजीर, श्रीमती सविता प्रमोद पटेल उपसरपंच कंचनपुर ब,श्रीमती वेदमती शौक़िलाल पटेल पंच लिंजीर,श्रीमती शांतिबाई श्रद्धा राम साहू उपसरपंच संडा सहित कई पंचो ने प्रवेश किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button