
महाराष्ट्र: भंडारा जिला अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री ठाकरे, कहा – लापरवाही की जांच की जाएगी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भंडारा जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। बता दें कि शुक्रवार रात को यहां नवजात बच्चों के एक वार्ड में आग लगने से दस नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर कई सवाल किए गए थे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया था।
Last year, our health infrastructure was under a lot of stress due #COVID19. Probe will determine if there were some negligence. Investigation will be held under the leadership of divisional commissioner. I have directed fire audit of all hospitals:Maharashtra CM Uddhav Thackeray https://t.co/NXbtlDXbXV pic.twitter.com/EFwzIoa7iO
— ANI (@ANI) January 10, 2021
भंडारा अस्पताल का दौरा करने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि पिछले साल कोविड-19 की वजह से हमारा स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर दबाव में था। उन्होंने आगे कहा कि अगर कुछ लापरवाही हुई तो इसके लिए जांच निर्धारित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि संभागीय कमिश्नर के नेतृत्व में जांच की जाएगी। मैंने सभी अस्पतालों को ऑडिट करने का निर्देश दे दिया है।